US Vs China: अमेरिका ने लगाया था मिट्टी में मिलाने की कोशिश करने का आरोप, बीजिंग बोला- चीन खतरा नहीं, मौका है
Advertisement

US Vs China: अमेरिका ने लगाया था मिट्टी में मिलाने की कोशिश करने का आरोप, बीजिंग बोला- चीन खतरा नहीं, मौका है

China news: माओ निंग ने अपने बयान में दुनिया पर मंडरा रहे खतरों की लिस्ट गिनाते हुए कहा, 'चीन उच्च स्तरीय खुलेपन पर कायम रहकर विभिन्न देशों के उद्यमों की खुशहाली के लिए अच्छा वाणिज्यिक वातावरण तैयार करता है. हम किसी के लिए खतरा नहीं है.'

US Vs China: अमेरिका ने लगाया था मिट्टी में मिलाने की कोशिश करने का आरोप, बीजिंग बोला- चीन खतरा नहीं, मौका है

Mao Ning statement on us alegation: कुछ समय पहले अमेरिकी रक्षा मंत्रालय ने चीन पर मिट्टी में मिलाने की साजिश रचने का आरोप लगाया था. अमेरिका के उन आरोपों का खंडन करने के कुछ दिन बाद चीन से बड़ी प्रतिक्रिया आई है. दरअसल अमेरिकी विदेश मंत्री ब्लिंकन ने 31 मई को कहा था कि अमेरिका और यूरोपियन यूनियन चीन के प्रति मुकाबला, शीतयुद्ध या अलग होने का अनुसरण नहीं करते, बल्कि खतरे दूर करने पर फोकस रखते हैं. इसके बाद चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता माओ निंग (Mao Ning) ने कहा है कि तथाकथित खतरे दूर करने पर विचार करते समय सब से पहले यह स्पष्ट करना है कि खतरा वास्तव में क्या है?

हम वार्ता से मतभेद का समाधान करने के पक्षधर: निंग

माओ निंग ने अपने बयान में ये भी कहा कि चीन उच्च स्तरीय खुलेपन पर कायम रहकर विभिन्न देशों के उद्यमों के लिए बाजारीकरण,दकानूनीकरण और अंतरराष्ट्रीयकरण का वाणिज्य वातावरण तैयार करता है. चीन पारस्परिक सम्मान, पारस्परिक लाभ व साझी जीत का पालन कर विभिन्न देशों के साथ आर्थिक, व्यापारिक, वैज्ञानिक व तकनीकी, निवेश सहयोग करता है. चीन अंतरराष्ट्रीय न्याय व निर्पेक्षता की डटकर सुरक्षा करता है और वार्ता से मतभेद का समाधान करने का पक्षधर है.

'चीन खतरा नहीं मौका है'

उन्होंने ये भी कहा, 'चीन कोई खतरा नहीं बल्कि संभावनाओं को तलाशने वालों के लिए नया मौका है. आज दुनिया के सामने असली खतरों की बात करें तो, गुटबाजी का मुकाबला और नया शीत युद्ध रोकने की दिशा में काम करने की जरूरत है. दूसरे देश के आंतरिक मामले में हस्तक्षेप करने से बचना चाहिए, क्षेत्रीय मुठभेड़ को बढ़ावा देना, आर्थिक नुकसान पहुंचाना, व्यापारिक और वैज्ञानिक तथा तकनीकी सवालों का राजनीतिकरण करना, वैश्विक सप्लाई चेन बर्बाद करना और विश्व संपत्ति छीनना ये वो खतरे हैं जिनसे अंतरराष्ट्रीय समुदाय को सतर्क रहते हुए उनकी रोकथाम करने की जरूरत है.'

(इनपुट: चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

Trending news