Trending Photos
Viral Video: जहां एक तरफ उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ व डिप्टी सीएम बृजेश पाठक प्रदेश की स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर करने की जुगत में लगे हुए हैं. वहीं, ऐसे में बांदा जिला अस्पताल आये दिन किसी न किसी मामले को लेकर लेकर सुर्खियों में बना रहता है. यहां पर स्वास्थ्य कर्मियों की लापरवाही साफ नजर आ रही है. बेहतर इलाज की उम्मीद लेकर पहुंचने वाले मरीज भी नाउम्मीद हो जाते हैं. बांदा जिला अस्पताल से बड़ी लापरवाही का मामला सामने आया है. जिला अस्पताल के ट्रामा सेंटर वार्ड के अंदर कुत्ते और आवारा गायों घूमते हुए नजर आए, जिसका वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है.
ट्रामा सेंटर के अंदर मरीज के बेड पर एक कुत्ता जहां बिस्कुट खाता हुआ दिखाई दिया. वहीं, एक आवारा गाय मरीजों और तीमारदारों के बीच घूमती हुई भी नजर आई. बड़ी बात यह है कि इन्हें यहां से भगाने वाला कोई भी स्वास्थ्य कर्मी नजर नहीं आया. हालांकि जिला अस्पताल के सीएमएस से जब इस संबंध में बात की गई तो उन्होंने कहा कि मामला संज्ञान में आया है और दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी.
रोजाना ऐसी तस्वीरें आती हैं सामने
सोशल मीडिया में कुत्ते और आवारा गाय के घूमने का जो वीडियो वायरल हो रहा है, वह यहां के लिए नया नहीं है. इसके पहले भी यहां से ऐसी ही तस्वीर है सामने आ चुकी हैं. आलाधिकारियों से इस मामले में शिकायत भी हुई, लेकिन जिम्मेदारों पर किसी भी तरह की कोई कार्रवाई नहीं हुई. यहां पर मरीजों और तीमारदारों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है, लेकिन इस समस्या से लोगों को छुटकारा मिलता फिलहाल तो दिखाई नहीं दे रहा.
शासन-प्रशासन तक इस मामले को लेकर जाएंगे समाजसेवी
जिला अस्पताल से कुत्ते और गाय के घूमने के वीडियो के संबंध में समाजसेवी एएस नोमानी ने कहा कि वायरल वीडियो हमने भी देखा है जिसमें कुत्ते और गाय अस्पताल के अंदर घूमते हुए दिखाई दे रहे है. अगर यह कुत्ता मरीज पर हमला कर देता तो फिर इसका जिम्मेदार कौन होगा. इस मामले को गंभीरता से लेते हुए हम लोग पहले प्रशासन से इस मामले में कार्रवाई की मांग करेंगे और अगर इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की जाती तो हम ऊपर शासन में बैठे लोगों तक भी इस मामले को लेकर जाएंगे.
वहीं, जब जिला अस्पताल के सीएमएस डॉ. एसएन मिश्रा से बात की गई तो उन्होंने कहा कि यह वीडियो मेरे भी संज्ञान में आया है और मैं इस मामले की जांच करा रहा हूं कि आखिर आवारा पशु यहां पर कैसे पहुंचे. जो भी लोग इसमें दोषी होंगे, उन पर कार्रवाई करने का काम किया जाएगा.
रिपोर्ट- अतुल मिश्रा
पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं