Viral Video: घाघरा पहनकर सड़क पर नाचने लगा ये कोरियोग्राफर, वीडियो ने मचाई सनसनी
Advertisement

Viral Video: घाघरा पहनकर सड़क पर नाचने लगा ये कोरियोग्राफर, वीडियो ने मचाई सनसनी

Dance Video In Skirt: सोशल मीडिया (Social Media) पर रोजाना हजारों वीडियो वायरल होते हैं, लेकिन उनमें से एक शख्स द्वारा स्कर्ट पहनकर सड़क पर डांस करने का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद लोग हैरान हैं.

Viral Video: घाघरा पहनकर सड़क पर नाचने लगा ये कोरियोग्राफर, वीडियो ने मचाई सनसनी

Skirt-Wearing Man Dances On Pushpa Song: मुंबई के एक कोरियोग्राफर (Choreographer) को 'घाघरा' पहनकर न्यूयॉर्क की सड़कों पर डांस करते हुए देखा गया. यह वीडियो जैसे ही सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, लोगों ने जमकर तारीफ की. कोरियोग्राफर जैनिल मेहता (Jainil Mehta) ने अपने डांस के लिए फिल्म 'पुष्पा: द राइज' (Pushpa: The Rise) का पॉपुलर सॉन्ग 'सामी सामी' को चुना. यह वीडियो सोशल मीडिया यूजर्स का दिल जीत रहा है. 

जैनिल मेहता ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किए गए वीडियो के कैप्शन में लिखा, 'आखिरकार आ गया सामी सामी सॉन्ग! DUMBO में #meninskirts, ब्रुकलिन में गजब का माहौल देखने को मिला, स्पेशली तब, जब सामने खड़े सैकड़ों लोग तस्वीरें और वीडियो ले रहे थे.' इस हिट गाने को सुनिधि चौहान ने गाया है. ब्रुकलिन के DUMBO (डाउन अंडर मैनहट्टन ब्रिज ओवरपास) में कोरियोग्राफर जैनिल एक शर्ट, कमर के चारों ओर पीले रंग का दुपट्टा और एक सुंदर 'घाघरा' स्कर्ट पहने हुए दिखाई दे रहे हैं.

 

 

22 वर्षीय जैनिल ने दुनिया में बिना किसी परवाह के अपना दिल खोलकर डांस किया, जिसे कई इंस्टाग्राम यूजर्स ने सराहा. एक यूजर ने लिखा, 'इसे कहते हैं खुद पर भरोसा करना.' जबकि एक अन्य यूजर ने कहा, 'आपके पास लचक, अदाएं, नजाकत सब कुछ है. पूरी तरह से परफॉर्मर... वीडियो देखकर ऐसा लगा मानो 60 सेकेंड भी कम हैं.'

 

 

जैनिल मेहता ने इससे पहले एक इंस्टाग्राम पोस्ट में अपनी इस जर्नी के बारे में बात की थी, जिसमें बताया था कि उन्होंने कम उम्र में स्कर्ट में डांस करना शुरू कर दिया था. उन्होंने पोस्ट में लिखा, 'मैंने 7 साल की उम्र में अपनी डांस जर्नी शुरू की थी. मैं अपनी मां के दुपट्टे और स्कर्ट चुरा लेता था, कमरे को बंद कर देता था, कुछ रोमांटिक म्यूजिक बजाता था और फिर नाचता था.'

जैनिल ने आगे लिखा, 'मैंने कभी नहीं सोचा कि मैंने खुद को कमरे में क्यों बंद कर लिया था. शायद मुझे लगा कि लोगों के सामने पुरुष स्कर्ट नहीं पहन सकते. मैंने अपने हर डांस में स्कर्ट पहनना शुरू कर दिया. डांस ने मुझे हमेशा सुरक्षित महसूस कराया और यह था मेरे लिए अपने डर और समाज का सामना करने का सही तरीका है.'

Trending news