videoDetails1hindi
मिलिए ग्वालियर के अरविंद केजरीवाल से! फ्री में नहीं पैसे लेकेर 'चाट' बेचते हैं ये शख्स, देखें अनोखा वीडियो
सोशल मीडिया पर अक्सर हमशक्ल के वीडियो देखने को मिल जाते हैं हाल ही में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के हमशक्ल को देखा गया. वायरल वीडियो ग्वालियर का है जंहा पर सीएम के हमशक्ल ग्वालियर में चाट बेच रहे हैं. वायरल वीडियो में हम स्ट्रीट वेंडर को केजरीवाल की जेरॉक्स कॉपी की तरह देख सकते हैं. मूंछें, आंखें और आदमी के चेहरे का पूरा ड्रेसिंग स्टाइल और हावभाव केजरीवाल से मिलता जुलता है. आप भी देखें ये वायरल वीडियो