सुसाइड की कोशिश करने वाले शख्स ने करवाया फेस ट्रांसप्लांट, अब यूं बदल गई जिंदगी
Advertisement
trendingNow12525212

सुसाइड की कोशिश करने वाले शख्स ने करवाया फेस ट्रांसप्लांट, अब यूं बदल गई जिंदगी

Shocking News: अमेरिका के मिशिगन राज्य में रहने वाले 30 वर्षीय डेरिक फैफ ने एक जीवन बदलने वाली सर्जरी के बाद नया जीवन पाया है. डेरिक ने आत्महत्या करने की कोशिश की थी, लेकिन वह चमत्कारी रूप से बच गए और अब उन्हें जीवन का एक नया मौका मिला है.

 

सुसाइड की कोशिश करने वाले शख्स ने करवाया फेस ट्रांसप्लांट, अब यूं बदल गई जिंदगी

Face Transplant: अमेरिका के मिशिगन राज्य में रहने वाले 30 वर्षीय डेरिक फैफ ने एक जीवन बदलने वाली सर्जरी के बाद नया जीवन पाया है. डेरिक ने आत्महत्या करने की कोशिश की थी, लेकिन वह चमत्कारी रूप से बच गए और अब उन्हें जीवन का एक नया मौका मिला है. डेरिक ने मेयो क्लिनिक, रोचेस्टर में 50 घंटे से भी ज्यादा लंबी और जटिल सर्जरी के बाद फेस ट्रांसप्लांट करवाया. इस सर्जरी में कम से कम 80 हेल्थ एक्सपर्ट की टीम ने हिस्सा लिया.

मिशिगन के युवक को मिला नया जीवन

दुनिया में पिछले 20 सालों में सिर्फ 50 से ज्यादा फेस ट्रांसप्लांट हुए हैं, इस लिहाज से डेरिक की सर्जरी एक दुर्लभ सफलता है. मेयो क्लिनिक में सर्जरी से पहले, डेरिक ने 10 सालों में 58 दोबारा सर्जरियां करवाई थीं, लेकिन वह अब भी ठोस खाना नहीं खा सकते थे और न ही अपने परिवार या दोस्तों से सामान्य तरीके से बात कर सकते थे. इसके अलावा, उनके पास नाक नहीं थी, जिससे वे चश्मा भी नहीं पहन सकते थे.

यह भी पढ़ें: डॉक्टर ने कहा- मर गया ये मरीज... 2 घंटे तक बर्फ में पड़ी रही बॉडी, चिता पर जिंदा हो गया मुर्दा!

डेरिक ने सर्जरी के बाद कहा, "मेरी आखिरी सर्जरी के बाद डॉक्टर ने मेरे माता-पिता से कहा था कि अब और कुछ नहीं किया जा सकता, सिवाय इसके कि हमें फेस ट्रांसप्लांट के लिए किसी जगह पर भेजा जाए. इस सर्जरी ने मेरी जिंदगी बदल दी है. अब मैं ज्यादा आत्मविश्वासी महसूस करता हूं." उन्होंने यह भी कहा, "मैं अपनी कहानी दूसरों से साझा करना चाहता हूं ताकि जितने ज्यादा लोगों की मदद कर सकूं. मुझे एक कारण से जिंदगी मिली है, और मैं दूसरों की मदद करना चाहता हूं. मैं अपने डोनर, उनके परिवार और मेयो क्लिनिक की टीम का आभारी हूं जिन्होंने मुझे यह दूसरा मौका दिया."

दुनिया में कुछ ही लोगों को मिलता है फेस ट्रांसप्लांट का मौका

डॉक्टरों के अनुसार, डेरिक के चेहरे का लगभग 85 प्रतिशत भाग डोनर के ऊतकों से दोबारा बनाया गया है. इसमें उनकी ऊपरी और निचली पलकें, ऊपरी और निचली जबड़े, दांत, नाक, गाल की संरचना और गर्दन की त्वचा शामिल हैं.

यह भी पढ़ें: क्या 29,000 रुपये देकर एक कप कॉफी पीना चाहेंगे आप? जानें आखिर क्यों है इतनी महंगी

डेरिक की आत्महत्या की कोशिश

डेरिक, जेरी और लीजा फैफ के बेटे थे. वह स्कूल में अच्छे छात्र थे और अपनी फुटबॉल टीम के कप्तान भी थे. लेकिन 5 मार्च 2014 की रात डेरिक जो उस समय 19 साल के थे, उसने कॉलेज के स्प्रिंग ब्रेक के दौरान अपने घर पर आत्महत्या करने का फैसला किया. डेरिक ने इस बारे में कहा, "मुझे कुछ भी याद नहीं है. मुझे याद नहीं है कि मैंने गन कैसे ली, बाहर कैसे गया, खुद को गोली कैसे मारी या उसके बाद के हफ्तों का क्या हुआ."

सुबहे 1:30 बजे के आसपास डेरिक के पिता ने गन कैबिनेट खुला पाया और फिर वह अपने बेटे को गैरेज के पास बर्फ में पड़े हुए पाए. उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां वह धीरे-धीरे होश में आए. डेरिक की मां ने कहा, "हमें डॉक्टरों ने बताया था कि डेरिक को बचाने का कोई तरीका नहीं है."

Disclaimer: जीवन अनमोल है. जी भरकर जिएं. इसका पूरी तरह सम्‍मान करें. हर पल का आनंद लें. किसी बात-विषय-घटना के कारण व्‍यथित हों तो जीवन से हार मारने की कोई जरूरत नहीं. अच्‍छे और बुरे दौर आते-जाते रहते हैं. लेकिन कभी जब किसी कारण गहन हताशा, निराशा, डिप्रेशन महसूस करें तो सरकार द्वारा प्रदत्‍त हेल्‍पलाइन नंबर 9152987821 पर संपर्क करें.

Trending news