Private Airplane Village: इस गांव में हर किसी के पास है खुद का प्लेन, उसी में करने जाते हैं ब्रेकफास्ट; जानें कहां पर है ये यूनीक विलेज
topStories1hindi1557250

Private Airplane Village: इस गांव में हर किसी के पास है खुद का प्लेन, उसी में करने जाते हैं ब्रेकफास्ट; जानें कहां पर है ये यूनीक विलेज

Private Aeroplane: हमारे देश में एयर प्लेन को नजदीक से देखना और उसमें बैठना आज भी करोड़ो लोगों के लिए बड़ा यहां प्लेन लाना ठीक वैसा ही है जैसा अपने यहां कार लाना है. इसीलिए यहां बने घर भी इसी तरह से डिजाइन किए गए हैं कि उनमें प्लेन को आसानी से पार्क किया जा सके.

 

Private Airplane Village: इस गांव में हर किसी के पास है खुद का प्लेन, उसी में करने जाते हैं ब्रेकफास्ट; जानें कहां पर है ये यूनीक विलेज

Fly-In Community in USA: हम सब इस वक्त 21वीं सदी में जी रहे हैं. इसके बावजूद जब भी प्लेन हमारे सिर के ऊपर से गुजरता है तो हम सब उसे हैरत से देखने के लिए अक्सर घरों से बाहर निकल आते है. हो भी क्यों नहीं, प्लेन में बैठना और उसे पास से देखना अभी करोड़ों लोगों का एक बड़ा सपना है. ऐसे में अगर कोई ये कहे कि दुनिया में एक गांव ऐसा भी है, जहां पर अधिकतर व्यक्ति के पास अपना प्राइवेट प्लेन है और वे उसी में बैठकर घूमने और ब्रेकफास्ट करने जाते हैं तो निश्चित रूप से बड़ी हैरानी होगी.


लाइव टीवी

Trending news