Trending Photos
Shocking: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. एक शख्स जहर खुरानी का शिकार हो गया, जब वह रोडवेज बस में सफर कर रहा था. इस दौरान उसे बचाने के लिए बस ड्राइवर ने मदद की और अस्पताल ले जाया गया. जहां उसका इलाज हुआ और जब वह होश में आया तो उसे पता चला कि उसका मोबाइल, 15 हजार रुपये और घड़ी चोरी हो चुकी थी. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जहर खुरानी के शिकार युवक की जान बचाने के लिए यात्रियों से भरी रोडवेज बस को ड्राइवर अस्पताल की इमरजेंसी वार्ड में लेकर पहुंचा था, तब जाकर उसकी जान बच सकी.
इमरजेंसी में तैनात डॉक्टर ने कही ऐसी बात
अस्पताल में देर रात सवारियों से भरी रोडवेज बस देखकर स्टाफ के होश उड़ गए. जिला अस्पताल में पहुंची रोडवेज बस का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. ड्राइवर की मानवता की मिसाल का यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है. यह मामला बन्नादेवी थाना इलाके के मलखान सिंह जिला अस्पताल का है. मलखान सिंह जिला अस्पताल की इमरजेंसी में तैनात डॉक्टर ने जानकारी देते हुए बताया कि बस कंडक्टर एक जहर खुरानी के शिकार पेशेंट को लेकर आए थे, जिनकी उम्र लगभग 25 वर्ष है. वह पॉइजनिंग का शिकार हुआ था. इमरजेंसी में इलाज के बाद वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया और आगे का इलाज वार्ड में चल रहा है.
शख्स के लिए बस ड्राइवर बन गया मसीहा
जहर खुरानी का शिकार हुए सादाबाद के रहने वाले शुभम ने जानकारी देते हुए बताया कि मैं रोडवेज बस में लाल कुआं से अलीगढ़ के लिए सफर कर रहा था. रोडवेज बस बुलंदशहर के सिकंदराबाद पर रुकी थी, जहां लोगों ने कहा कि बस आधे घंटे रुक कर जाएगी. हम बस में ही बैठे रहे, नीचे नहीं उतरे. इसी दौरान एक व्यक्ति ने मुझे चाय पीने के लिए कहा. हालांकि, मैं चाय नहीं पीता लेकिन उसके कहने पर पी लिया. उसके बाद मुझे होश नहीं रहा क्या हुआ. मुझे यह भी नहीं पता कि हॉस्पिटल में किसने भर्ती कराया. मेरा मोबाइल, ₹15000 और घड़ी गायब है. मुझे जानकारी मिली है कि बस वाले ने मुझे यहां पहुंचाया है.
रिपोर्ट: इशान सिन्हा