Advertisement
photoDetails1hindi

Weird News: इस शख्स को है अजीब बीमारी, अपनी पत्नी को भूलकर दोबारा शादी के लिए किया प्रपोज

दुनिया में कई तरह की बीमारियां होती हैं. कुछ बीमारियां बहुत अजीब (Weird Disease) होती हैं और हमारी दुनिया को पूरी तरह से बदलकर रख देती हैं. अल्जाइमर (Alzheimer) एक ऐसा गंभीर रोग है, जिसमें लोगों को उम्र बढ़ने के साथ भूलने की समस्या (Memory Loss) होती जाती है. पीटर मार्शल (Peter Marshall) नाम का शख्स अपनी पत्नी को भूल गया और उसे शादी के लिए दोबारा प्रपोज कर बैठा. पढ़िए वायरल (Viral News) हो रही अजीबगोरीब खबर (Weird News).

अपनी पत्नी को ही भूल गया शख्स

1/4
अपनी पत्नी को ही भूल गया शख्स

आमतौर पर जिंदगी में इससे ज्यादा बुरा कुछ नहीं हो सकता कि आप जिस शख्स से प्यार करते हों, उसे ही भूल जाएं या वह आपको भूल जाए. लेकिन पीटर मार्शल (Peter Marshall) के साथ ऐसा ही दर्दनाक (Heartbreaking) वाकया हुआ है. वे अल्जाइमर्स (Alzheimer) के कारण यही भूल (Memory Loss) गए कि उनकी शादी हो चुकी थी.

टीवी देखते हुए वाइफ को किया प्रपोज

2/4
टीवी देखते हुए वाइफ को किया प्रपोज

अमेरिका के कनेक्टिकट (Connecticut, America) में रहने वाले पीटर मार्शल (Peter Marshall) अपनी वाइफ लीसा को भूल गए थे. पति-पत्नी ने सोशल मीडिया (Social Media) साइट इंस्टाग्राम (Instagram) पर बने पेज Alzheimers Caregiver Blog पर इस बात का खुलासा किया है. सिर्फ यही नहीं, अपनी शादी भूलने के बाद पीटर मार्शल ने फिर से अपनी वाइफ लीसा को प्रपोज (Unique Proposal) कर दिया था.

बेटी ने करवाई माता-पिता की शादी

3/4
बेटी ने करवाई माता-पिता की शादी

लीसा (Lisa) और पीटर मार्शल (Peter Marshall) कोई फिल्म देख रहे थे, जिसमें किसी की शादी हो रही थी. यह देखते ही पीटर ने लीसा को शादी के लिए प्रपोज (Wedding Proposal) कर दिया. फिर उन दोनों की बेटी ने उनकी शादी दोबारा करने का प्लान बनाया. इन दोनों की रियल स्टोरी (Real Story) जानकर लोग काफी इमोशनल हो गए थे. ऐसे में शादी की कई सर्विसेस उन्हें फ्री में मिल गईं.

ब्लॉग के जरिए लोगों को दे रहे ज्ञान

4/4
ब्लॉग के जरिए लोगों को दे रहे ज्ञान

इस कपल ने इंस्टाग्राम पर Alzheimers Caregiver Blog नाम से अकाउंट बनाया है. वे दोनों लोगों को इस भूलने वाली खतरनाक बीमारी (Weird Disease of Memory Loss) के प्रति अवेयर कर रहे हैं ताकि सभी एक नॉर्मल लाइफ जी सकें.

ट्रेन्डिंग फोटोज़