Jija Saali Video: जीजा-साली का जूता चुराई रस्म है या पकड़म-पकड़ाई? यूं हवा में उछाले जा रहे जूते
Advertisement

Jija Saali Video: जीजा-साली का जूता चुराई रस्म है या पकड़म-पकड़ाई? यूं हवा में उछाले जा रहे जूते

Jija Saai News: शादी में दूल्हा और दुल्हन के बाद सबसे ज्यादा लाइमलाइट में रहने वालों में साली भी होती है. साली अपने जीजू से मस्ती-मजाक करती हुई नजर आती है. कुछ ऐसा ही इस वायरल होने वाले वीडियो में भी देखने को मिला.

Jija Saali Video: जीजा-साली का जूता चुराई रस्म है या पकड़म-पकड़ाई? यूं हवा में उछाले जा रहे जूते

Jija Saali News: शादी में कई सारे रस्म होते हैं, और उसमें में एक रस्म ऐसा भी होता है जिसका लोग बड़ी ही बेसब्री से इंतजार कर रहे होते हैं. शादी के दौरान जीजा और साली (Jija Saali) के बीच सबसे मजेदार पल तब आता है, जब जूता चुराई (Joota Churai) का रस्म होना होता है. कई बार तो दूल्हा और दुल्हन पक्ष के लोग जूता चुराई रस्म को कुछ ऐसे मनाते हैं, जैसे कि किसी जंग में लड़ाई लड़ने वाले हों. जूते को चुराने के लिए दुल्हन पक्ष के लोग पूरी जान झोंक देते हैं, जबकि दूल्हे पक्ष वाले जूते बचाने के लिए झीना-झपटी में उतर जाते हैं. दोनों के बीच होने वाले जूता चुराई जंग में खूब आपा-धापी देखी जाती है.

  1. जूता चुराई में कुछ ऐसी होती है गहमा-गहमी
  2. जूते को हवा में उछालकर फेंकने लगे दोनों पक्ष के लोग
  3. इंटरनेट पर जीजा-साली का वीडियो हुआ वायरल

यह भी पढ़ें: चुपचाप मेहमानों के सामने आई दुल्हन, फिर अचानक से दिखलाया अपना शॉकिंग अंदाज

जूता चुराई में कुछ ऐसी होती है गहमा-गहमी

जूता चुराई रस्म एक ऐसी रस्म होती है, जिसमें जीजा और साली के बीच नोंक-झोंक और हंसी मजाक देखने को मिलती है. साली जहां शगुन की मुंह मांगी रकम पाने के लिए अड़ी होती है, तो वहीं जीजाजी भी रियायत मांगने के लिए बार-बार रिक्वेस्ट करते रहते हैं. हाई-फाई डिमांड को कम करने के लिए जीजाजी भी अपनी एड़ी चोटी का जोर लगाते हैं. वहीं, सालियां भी अपने शगुन के पैसे लेने के लिए पुरजोर कोशिश करती हैं. शादी में अगर जीजा और साली के बीच गहमा-गहमी ना हो, ऐसा हो नहीं सकता. दूल्हे की एंट्री से लेकर, वरमाला, मंडप में सात फेरे और विदाई से पहले जूता चुराई के वक्त तक साली अपने जीजाजी का पीछा नहीं छोड़तीं. सालियों की डिमांड कुछ ऐसी होती है कि जीजाजी भी शॉक में पड़ जाते हैं. 

 

 

जूते को हवा में उछालकर फेंकने लगे दोनों पक्ष के लोग

सोशल मीडिया पर वायरल होने वाले इस वीडियो में देखा जा सकता है कि जीजाजी का जूता चुराने के लिए साली समेत उनके परिवार के लोग भिड़ जाते हैं. वहीं, दूल्हा पक्ष के परिवारजन भी जूते को बचाने के लिए दौड़ लगाने लगते हैं. इस दौरान जूते को हवा में भी उछालकर फेंकना शुरू कर देते हैं. हवा में जूते फेंकने के दौरान लोग इसे कैच करने के लिए दौड़ पड़ते हैं. एक शख्स तो मेज से औंधे मुंह गिर पड़ता है. हालांकि, ज्यादा गंभीर चोट नहीं आती और झीना-झपटी जारी रहती है. जीजाजी का जूता चुराई रस्म बिल्कुल पकड़म पकड़ाई जैसा लगता है. 

यह भी पढ़ें: शादी वाले दिन मम्मी ने किया दुल्हन को बाहर से बंद, भरोसा कर पाना हुआ मुश्किल

इंटरनेट पर जीजा-साली का वीडियो हुआ वायरल

सोशल मीडिया (Social Media) पर यह वीडियो लोगों को खूब पसंद आ रहा है. इंस्टाग्राम (Instagram) पर वेडिंग फैबल्स (wedding Fables) नाम के अकाउंट द्वारा यह वीडियो जैसे ही अपलोड किया गया, इसे लोगों ने खूब लाइक किया. इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'आखिर कौन बनेगा विजेता, दूल्हा और दुल्हन के परिवार के बीच जूता छुपाई का जबरदस्त रस्म'. इस वीडियो (Instagram Reels Video) पर कई अन्य यूजर्स ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी. 

ऐसी वायरल खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Trending news