Insects: सिर्फ झींगुर-चींटियां खाती है ये महिला, स्वाद और फायदे सुनकर हक्के-बक्के रह जाएंगे आप
topStories1hindi1628875

Insects: सिर्फ झींगुर-चींटियां खाती है ये महिला, स्वाद और फायदे सुनकर हक्के-बक्के रह जाएंगे आप

Taste And Benefits: इसी महिला ने बताया कि कीड़ों का स्वाद चिकन की तरह होता है. चींटियां नमकीन होती हैं जबकि झींगुर भुने हुए नट्स की तरह स्वाद देते हैं. इतना ही नहीं उनके फायदे और नुकसान की भी चर्चा हुई है और लोग इस बारे में बात कर रहे हैं.

Insects: सिर्फ झींगुर-चींटियां खाती है ये महिला, स्वाद और फायदे सुनकर हक्के-बक्के रह जाएंगे आप

Insetcs As Food: पिछले दिनों सोशल मीडिया पर एक स्पेस में इस बात पर चर्चा होने लगी कि कौन-कौन से देश में कीड़ों को खाने पर कोई जुर्म नहीं लगाया जाता है. यानी वहां कीड़ा खा सकते हैं. इसी चर्चा में दक्षिण अफ्रीका की एक महिला के बारे में बताया गया, जो सिर्फ कीड़े मकोड़े ही खाती है. इस महिला को सिर्फ कीड़े मकौड़े खाना ही पसंद है. महिला ने खुद एक बार बताया था कि वह किस तरह के कीड़े खाती है और उसे कैसे खाती है.


लाइव टीवी

Trending news