दिल्ली के घर में दिखी विशाल मॉनिटर छिपकली, फोटो हुई वायरल
Advertisement

दिल्ली के घर में दिखी विशाल मॉनिटर छिपकली, फोटो हुई वायरल

दिल्ली स्थित एक घर में विशालकाय मौनिटर लिजार्ड को देखा गया जिसकी फोटो कई सोशल प्लेटफॉम्स पर साझा की जा रही है.

फोटो साभार- ट्विटर

नई दिल्ली: हमारी रोजमर्रा की जिंदगी में आश्चर्यों की कमी नहीं है. यह भी तब जब इंटरनेट से पूरी दुनिया जुड़ी हुई है. सोशल मीडिया में कई तरह के वीडियो और फोटो वायरल होते रहते हैं. ऐसी ही एक फोटो सोशल मीडिया में हाल ही में चर्चा का विषय बनी हुई है.

दिल्ली (Delhi) स्थित एक घर में विशालकाय मॉनिटर छिपकली (Monitor Lizard) को देखा गया जिसकी फोटो कई सोशल प्लेटफॉर्म पर साझा की जा रही है. आईपीएस एचसी धारीवाल ने भी इसे अपने ट्विटर हैंडिल पर साझा की है. नेटिजंस इसे विचित्र जवाबों के साथ शेयर कर रहे हैं और कुछ लोग उस व्यक्ति को टैग कर रहे हैं जिसने अपने घर में ऑस्ट्रिच को एक पालतू जानवर की तरह रखा हुआ है. 

बता दें कि मॉनिटर छिपकली की गर्दन, हाथ और उंगलियां बहुत लंबी होती हैं. इनमें से ज्यादातर मांसाहारी होती हैं जो अंडे, मछली, कीडे़-मकौड़े और चिड़ियों को खाती हैं लेकिन कुछ शाकाहार पर भी अपना जीवन व्यतीत करती हैं. इंटरनेट ऐसे विचित्र और अनोखे वीडियो का अड्डा है.

ये भी पढ़ें:- UP में लागू हुआ 55 घंटे का लॉकडाउन, जानें क्या खुला रहेगा और क्या रहेगा बंद

ये भी देखें-

Trending news