हाथ में मेंहदी रचाकर दूल्हे का इंतजार करती रही दुल्हन, पूरी रात गुजर गई लेकिन नहीं आई बारात; वजह है चौंकाने वाली
Wedding News: रिश्तेदार और अन्य आमंत्रित लोग उपहार देकर भोजन के बाद शादी लगने की प्रतीक्षा कर रहे थे. घड़ी के कांटों की टिक-टिक के साथ समय बीतता गया. रविवार की रात में बारात लेकर आने वाला दूल्हा अगली सुबह तक भी नहीं पहुंचा.
Trending Photos

Bride Groom News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के छिंदवाड़ा स्थित देहात थाना क्षेत्र के काराबोह में एक परिवार में शादी की खुशियां कुछ घंटों बाद उस समय मायूसी में बदल गई जब देर सुबह तक बारात नहीं आई. दुल्हन हाथों में मेंहदी रचाकर अपने दूल्हे के साथ सात फेरे लेने के अरमानों के साथ बारात आने का इंतजार कर रही थी. परिवार, रिश्तेदार और परिचत शादी की रस्म पूरी करने के साथ ही उपहार देकर लौट गए, लेकिन मंडप तक बारात नहीं पहुंची.
शादी वाले दिन दूल्हे का इंतजार करती रही दुल्हन
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार, बीते रविवार को काराबोह निवासी युवती की शादी सोनू के साथ होनी थी. लड़का छिंदवाड़ा के छिंदा स्थित खैरीचेतू का रहने वाला है. युवक मध्य प्रदेश पुलिस (Madhya Pradesh Police) में पदस्थ है. दोनों ही परिवार की रजामंदी और युवक-युवती की सहमति के बाद शादी तय हुई थी. सारी तैयारियों के बाद रविवार की रात में बारात आनी थी. बड़े ही उल्लास के साथ सभी को बारात के आगमन का इंतजार था.
दुल्हन के घर आखिर क्यों नहीं आई बारात?
रिश्तेदार और अन्य आमंत्रित लोग उपहार देकर भोजन के बाद शादी लगने की प्रतीक्षा कर रहे थे. घड़ी के कांटों की टिक-टिक के साथ समय बीतता गया. रविवार की रात में बारात लेकर आने वाला दूल्हा अगली सुबह तक भी नहीं पहुंचा. सारी खुशियां मायूसी में बदल गई. दुल्हन के सारे अरमान धरे के धरे रह गए. पीड़ित परिवार के सदस्य और रिश्तेदार देहात पुलिस थाना पहुंचे और पूरे मामले की लिखित शिकायत दी. सूचना मिलने के बाद मौके पर सीएसपी संतोष डेहरिया भी पहुंचे. पीड़ित पक्ष ने पुलिस अधिकारी से न्याय की गुहार लगाई है. बताया जा रहा है कि युवक का बैतूल में ही किसी युवती से प्रेम प्रसंग है, जिसके चलते वह बारात लेकर नहीं पहुंचा.
More Stories