3 साल में शेयर ने दिया 1500 फीसदी का रिटर्न, इस स्टील कंपनी ने सबको छोड़ा पीछे, निवेशक हुए मालामाल!
Advertisement

3 साल में शेयर ने दिया 1500 फीसदी का रिटर्न, इस स्टील कंपनी ने सबको छोड़ा पीछे, निवेशक हुए मालामाल!

Multibagger Stock 2023: शेयर बाजार में कई स्टॉक्स निवेशकों को करोड़पति बना रहे हैं. आज हम आपको एक ऐसे मेटल शेयर के बारे में बता रहे हैं, जिसने निवेशकों को 3 सालों में 1500 फीसदी का रिटर्न दिया है. 

3 साल में शेयर ने दिया 1500 फीसदी का रिटर्न, इस स्टील कंपनी ने सबको छोड़ा पीछे, निवेशक हुए मालामाल!

Multibagger Stock 2023: शेयर बाजार में कई स्टॉक्स निवेशकों को करोड़पति बना रहे हैं. आज हम आपको एक ऐसे मेटल शेयर के बारे में बता रहे हैं, जिसने निवेशकों को 3 सालों में 1500 फीसदी का रिटर्न दिया है. इस स्टॉक की कीमत 8.96 रुपये से बढ़कर 157 रुपये के लेवल पर पहुंच गई है. इस स्टॉक का नाम हिल्टन मेटल फोर्जिंग लिमिटेड है. इस शेयर की कीमत 22 मई 2020 को 8.69 रुपये थी. वहीं, शुक्रवार को कंपनी का शेयर 157 रुपये के लेवल पर क्लोज हुआ है. 

1 लाख हो जाते 17 लाख से भी ज्यादा

अगर किसी निवेशक ने हिल्टन मेटल के शेयर में 3 साल पहले एक लाख रुपये लगाए होते तो आज उसकी कीमत 17.59 लाख से भी ज्यादा होती. वहीं, इस अवधि में सेंसेक्स में 101 फीसदी की तेजी देखने को मिली थी. 

6 महीने में 97 फीसदी चढ़ा शेयर 
आपको बता दें पिछले 6 महीने में इस शेयर में 97.48 फीसदी का उछाल देखने को मिला है. 28 नवंबर 2022 को इस शेयर की कीमत 79 रुपये के आसपास थी और 6 महीने में स्टॉक में 77.50 रुपये की तेजी देखने को मिली है. वहीं, YTD समय की बात की जाए तो इस शेयर में 135.03 फीसदी की तेजी आई है और जनवरी से लेकर अबतक स्टॉक 90.20 रुपये बढ़ चुका है. 

एक महीने में 13 फीसदी चढ़ा शेयर
मेटल फर्म का शेयर एक महीने में 13 फीसदी चढ़ा है. फर्म के कुल 0.69 लाख शेयरों ने बीएसई पर 1.05 करोड़ रुपये का कारोबार किया है. बीएसई पर फर्म का मार्केट कैप बढ़कर 321.09 करोड़ रुपये हो गया. इस शेयर का अपर लेवल 162.30 रुपये और लोअर लेवल 22.94 रुपये है. 

कितनी थी प्रमोटर्स के पास हिस्सेदारी?
मार्च 2023 को समाप्त तिमाही के लिए पांच प्रमोटरों के पास फर्म में 28 फीसदी हिस्सेदारी थी और 11,163 सार्वजनिक शेयरधारकों के पास 72 फीसदी हिस्सेदारी थी. इनमें से 10,646 सार्वजनिक शेयरधारकों के पास 59.79 लाख शेयर या 28.47 फीसदी हिस्सेदारी थी, जिसमें 2 लाख रुपये तक की पूंजी थी. मार्च 2023 को समाप्त तिमाही के लिए 23.6 फीसदी हिस्सेदारी वाले केवल 82 शेयरधारकों के पास 2 लाख रुपये से अधिक की पूंजी थी.

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है. शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)

 

Trending news