Gold Price Today: लगातार सस्‍ता हो रहा गोल्‍ड, सोना 1700-चांदी में 7000 ₹ की ग‍िरावट; क्‍या रह गया रेट
Advertisement

Gold Price Today: लगातार सस्‍ता हो रहा गोल्‍ड, सोना 1700-चांदी में 7000 ₹ की ग‍िरावट; क्‍या रह गया रेट

Gold Silver Price: हफ्ते के आख‍िरी कारोबारी द‍िन शुक्रवार को सर्राफा बाजार में सोने-चांदी के रेट में फ‍िर से नरमी देखी जा रही है. दूसरी तरफ मल्टी-कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर कीमत में तेजी बनी हुई है. आपको यद‍ि गहने खरीदने हैं तो मार्केट रेट के ह‍िसाब से यह टाइम ठीक है.

Gold Price Today: लगातार सस्‍ता हो रहा गोल्‍ड, सोना 1700-चांदी में 7000 ₹ की ग‍िरावट; क्‍या रह गया रेट

Gold Price 26th May: सोने और चांदी की कीमत में लगातार उठा-पटक  चल रही है. ग‍िरावट का स‍िलस‍िला यह है क‍ि चांदी प‍िछले 20 द‍िन में 7000 रुपये और सोना 17000 रुपये तक टूट गया है. सोने और चांदी की कीमत में ग‍िरावट आने के बाद लोग काफी खुश हैं. सर्राफा बाजार के साथ ही एमसीएक्‍स (MCX) में कीमत को लेक‍र अन‍िश्‍च‍ितता बनी हुई है. हफ्ते के आख‍िरी कारोबारी द‍िन शुक्रवार को सर्राफा बाजार में सोने-चांदी के रेट में फ‍िर से नरमी देखी जा रही है. दूसरी तरफ मल्टी-कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर कीमत में तेजी बनी हुई है. आपको यद‍ि गहने खरीदने हैं तो मार्केट रेट के ह‍िसाब से यह टाइम ठीक है. 

द‍िवाली पर सोने-चांदी में आएगी और तेजी!

बाजार की अन‍िश्‍च‍ितता के बीच जानकारों ने उम्‍मीद जताई है क‍ि द‍िवाली के मौके पर सोने और चांदी में जबरदस्‍त तेजी आ सकती है. इस बार सोना 65,000 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम पर और चांदी का रेट 80,000 रुपये तक जाने का अनुमान है. मल्टी-कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर शुक्रवार को तेजी देखी गई. MCX पर तो सोना 60000 रुपये और चांदी 71 हजार रुपये के लेवल से नीचे चल रहे हैं. शुक्रवार को MCX पर चांदी 513 रुपये की तेजी के साथ 70755 रुपये और सोना 100 रुपये की चढ़कर 59560 रुपये पर ट्रेंड कर रहा है. इससे पहले गुरुवार को सोना 59460 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम और चांदी 70242 रुपये प्रत‍ि क‍िलो पर बंद हुई थी.

चांदी में 7000 रुपये की ग‍िरावट
सर्राफा बाजार में सोने का रेट 5 मई को बढ़कर 61739 रुपये और चांदी 77280 रुपये के र‍िकॉर्ड लेवल पर पहुंच गई थी. अब 26 मई के रेट के ह‍िसाब से सोना 1700 रुपये और चांदी 7000 रुपये टूट गई. सर्राफा बाजार का रेट https://ibjarates.com पर जारी होता है. शुक्रवार दोपहर के समय जारी रेट के अनुसार सोना 300 रुपये से ज्‍यादा ग‍िरकर 60052 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम पर पहुंच गया. इसी तरह चांदी में करीब 100 रुपये की ग‍िरावट देखी गई और यह 70191 रुपये रुपये प्रत‍ि क‍िलो पर पहुंच गई.

शुक्रवार को 23 कैरेट वाले सोना सस्‍ता होकर 59812 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम, 22 कैरेट वाला गोल्‍ड 55008 रुपये और 20 कैरेट वाला गोल्‍ड 45039 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम पर पहुंच गया.

Trending news