तेजी से वृहस्पति की ओर बढ़ रहा है नासा का अंतरिक्ष यान ‘जुनो’
Advertisement

तेजी से वृहस्पति की ओर बढ़ रहा है नासा का अंतरिक्ष यान ‘जुनो’

वृहस्पति की ओर तेजी से बढ़ने के लिए नासा के अंतरिक्ष यान ‘जुनो’ ने पृथ्वी की गुरूत्वाकषर्ण शक्ति को गुलेल की भांति प्रयोग किया ।

fallback

लॉस एंजिलिस: वृहस्पति की ओर तेजी से बढ़ने के लिए नासा के अंतरिक्ष यान ‘जुनो’ ने पृथ्वी की गुरूत्वाकषर्ण शक्ति को गुलेल की भांति प्रयोग किया । सौर उर्जा से संचालित, पवन चक्की के आकार के इस यान ने बुधवार को पृथ्वी का चक्कर लगाया । इस दौरान यह भारत के पूर्वी तटीय क्षेत्र के उपर से गुजरा ।
तस्वीरें खिंचते हुए पृथ्वी का चक्कर लगाने के दौरान ‘जुनो’ दक्षिण अफ्रीका तट से 560 अरब किलोमीटर उपर से बहुत तीव्र गति से गुजरा ।
वर्ष 2011 में लांच किया गया यान ‘जुनो’ मंगल की कक्षा में प्रवेश करने से पहले थोड़ी देर के लिए पृथ्वी की ओर आया था । कल की इस यात्रा ने ‘जुनो’ की गति को सूर्य के सापेक्ष 78,000 मील प्रति घंटा से बढ़ाकर 87,000 मील प्रति घंटा (1,40,000 किलोमीटर प्रति घंटा) कर दिया है । वृहस्पति के क्षुद्रग्रहों की पट्टी को पार करने के लिए इतनी गति पर्याप्त है । ‘जुनो’ के इस पट्टी पर वर्ष 2016 में पहुंचने की संभावना है ।

Trending news