Kidney Failure: इस रंग का आता है यूरिन तो हो जाएं अलर्ट, ये किडनी फेल होने का इशारा
Advertisement

Kidney Failure: इस रंग का आता है यूरिन तो हो जाएं अलर्ट, ये किडनी फेल होने का इशारा

Signs of Kidney Disease: किडनी हमारे शरीर का एक बेहद खास अंग है अगर इसके स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़े तो ये जानलेवा हो सकता है. आप यूरिन के कलर को देखकर गुर्दे की सेहत का अंदाजा लगा सकते हैं. 

Kidney Failure: इस रंग का आता है यूरिन तो हो जाएं अलर्ट, ये किडनी फेल होने का इशारा

Urine Colour and Kidney Health: भारत में अनहेल्डी फूड हैबिट्स की वजह से किडनी की सेहत पर काफी बुरा असर पड़ता है और धीरे-धीरे ये अहम अंग कमजोर होने लगता है और आखिर में काम करना बंद कर देता है. क्या आप जानते हैं कि किडनी खराब होने पर आपकी यूरिन का रंग बदल जाता है. ये किडनी फेल होने का बड़ा लक्षण होता है. इसके अलावा भी किडनी खराब होने के कई अन्य वॉर्निंग साइन हैं.

गुर्दा खराब होने के शुरुआती लक्षण

शराब का सेवन, हाई ब्लड प्रेशर, डायबिटीज या कुछ दवाएं किडनी खराब कर सकती हैं. गुर्दे की बीमारी के लक्षण काफी नुकसान हो जाने के बाद नजर आते हैं. हालांकि कुछ परेशानियों को इसके शुरुआती लक्षणों के रूप में देखा जा सकता है.

-पेशाब कम आना
-पानी भरने के कारण जोड़ों में दर्द
-सांस फूलना

यह भी पढ़ें- Diabetes Diet: डायबिटीज के मरीज खाएं ये 4 फूड्स, नहीं होगी ब्लड शुगर लेवल की फिक्र

किडनी फेल होने पर नजर आने वाले लक्षण

-सिरदर्द होना
-शरीर में खुजली होना
-दिनभर थकान रहना
-रात में सोने में दिक्कत
-वजन घटना या भूख न लगना
-शारीरिक कमजोरी
-याददाश्त में कमी
-एकाग्रता की कमी

यूरिन का रंग बताता है किडनी की सेहत

यूरिन का रंग आपकी किडनी के बारे में कुछ हद तक संकेत दे सकता है. इसे नजरअंदाज करने की भूल बिल्कुल न करें ये किडनी के खराब होने का बड़ा संकेत हो सकता है. ऐसे तुरंत स्पेशलिस्ट डॉक्टर से संपर्क करें.

यूरिन के रंग का क्या है मतलब?

साफ या हल्का पीला रंग- बॉडी अच्छी तरह हाइड्रेट है
गहरा पीला रंग- शरीर में पानी की कमी यानी डिहाइड्रेशन है
नारंगी रंग- शरीर में गंभीर पानी की कमी या खून में बाइल का संकेत
गुलाबी या लाल रंग- यूरिन में खून होने के कारण या स्ट्राबेरी व चुकंदर जैसे फूड्स खाने के कारण
पेशाब में झाग- यूरिन में प्रोटीन का संकेत और किडनी फेलियर जैसी किडनी रोग का लक्षण

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Trending news