फ्री में इस आसान तरीके से बढ़ा सकते हैं इम्यूनिटी, कुछ भी नहीं करना होगा खर्च
Advertisement

फ्री में इस आसान तरीके से बढ़ा सकते हैं इम्यूनिटी, कुछ भी नहीं करना होगा खर्च

 


देश में बढ़ रहे कोरोना के खतरे के बीच सभी इस बात की चर्चा कर रहे हैं कि 
इससे कैसे बचा जा सकता है. इसके लिए सैनिटाइजर, मास्‍क, बार-बार हाथ धोने का 

सहारा लेते हैं लेकिन कुछ लोग इम्‍युनिटी को बढ़ाना चाहते हैं पर ये कैसे संभव है?

Representative image

नई दिल्‍ली: कोविड-19 और उसके नए वैरिएंट सामने आने के बाद अब एक्‍सपर्ट इस बात पर चर्चा कर रहे हैं कि यदि हम अपने शरीर की इम्युनिटी ही बढ़ा लें तो सारी टेंशन ही खत्‍म. लेकिन आखिर कम पैसे या फ्री में हम इम्‍युनिटी बढ़ाने के लिए क्‍या कर सकते हैं, इस पर सारी दुनिया इस समय चर्चा कर रही है. 

  1. इम्‍युनिटी बढ़ाने के लिए बिना पैसे खर्च किए करें ये काम 
  2. सूरज की रोशनी का इम्‍युनिटी बढ़ाने में ऐसे करें उपयोग 
  3. इतनी देर सूरज की रोशनी कर सकती है विटामिन डी की कमी पूरी 
     

बिना पैसे खर्च किए इम्‍युनिटी बढ़ाने का तरीका 

इम्‍युनिटी बढ़ाने के लिए लोग तरह-तरह के सप्‍लीमेंट पर पैसे खर्च कर रहे हैं लेकिन हम बिना पैसे खर्च करके भी अपनी इम्‍युनिटी को कारगर तरीके से बढ़ा सकते हैं. 

यह भी पढ़ें: दूध-दही के साथ भूलकर भी ना खाएं ये चीजें, हेल्थ के लिए होता है घातक; आज ही बदलें आदत

सूरज की रोशनी में कुछ देर बैठें

इम्‍युनिटी बढ़ाने को सबसे कारगर तरीका है सूरज की रोशनी. सूरज की रोशनी में कुछ देर बैठकर हम अपने शरीर में विटामिन डी की कमी को पूरा सकते हैं. हम विटामिन डी अंडे, मछली और अन्‍य चीजों से भी ले सकते हैं लेकिन इनका नियमित सेवन करना होता है जो संभव नहीं होता है. 

धूप की रोशनी से होती है विटामिन डी की कमी पूरी 

ऐसे में हमारे पास एक उपाय बचता है कि सर्दी में धूप की रोशनी में आधा घंटा बैठना. धूप में आधा घंटा बैठने से एक दिन की विटामिन डी की डोज फ्री में ली जा सकती है. गर्मियों में सुबह 8 से 9 की बीच ही धूप लेनी चाहिए नहीं तो त्‍वचा ही जलने का खतरा पैदा हो जाता है. 

लाइव टीवी

Trending news