Healthy Roti: गेहूं के आटे की जगह इस अनाज की रोटी खाएं, Heart Attack का रिस्क हो जाएगा कम
Gram Flour Bread Benefits: आपने गेहूं के अलावा मक्का, बाजरा और जौ की रोटियां जरूर खाई होगी, इस बार आप कुछ नया ट्राई करें जिससे कोरोनरी डिजीज का खतरा काफी हद तक कम किया जा सकता है.
Written ByShariqul Hoda|Last Updated: Feb 03, 2023, 07:40 AM IST
Besan Ki Roti K Fayde: भारत में ज्यादातर लोग अपनी डेली लाइफ में गेहूं के आटे की रोटी खाते हैं, इसका चलन सदियों से चला आ रहा है, लेकिन अगर आप काले चने को पीसकर बने हुए बेसन की रोटियां खाएंगे तो सेहत के लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकता है. बेसन में कई तरह के पोषक तत्व पाए जाते हैं जिसमें प्रोटीन, फाइबर, कार्ब्स, कैल्शियम और पोटैशियम शामिल हैं. आइए जानते हैं कि अगर हमें बेसन की रोटिंयां क्यों खानी चाहिए.
1. कोलेस्ट्रॉल होगा कम
बेसन में मौजूद प्रोटीन और फाइबर की मात्रा काफी ज्यादा होती है, साथ ही इसमें कैलोरी न के बराबर होती है, इसके कारण खून की नसों में बैड कोलेस्ट्रॉल नहीं जमता जिससे आप कई बीमारियों से बच जाते हैं.
2. हार्ट अटैक का खतरा होगा कम
बेसन में मैग्नीशियम और पोटैशियम पाया जाता है जो हाई ब्लड प्रेशर पर लगाम लगाने में मददगार है, यही वजह है कि इससे हार्ट अटैक, हार्ट फेलियर, कोरोनरी आर्टरी डिजीज और ट्रिपल वेसल डिजीज का रिस्क काफी हद तक घट जाता है. इसलिए बेसन की रोटी को रोजाना की डाइट का हिस्सा बना लें.
3. डायबिटीज के मरीजों के लिए फायदेमंद
डायबिटीज के मरीजों को कभी भी अनहेल्दी फूड्स नहीं खाने चाहिए इसकी जगह वो बेसन की रोटियों का सेवन कर सकते हैं. इसका ग्लाइसेमिक इंडेक्स बहुत कम होता है जो मधुमेह में फायदेमंद. इसमें मौजूद प्रोटीन और डाइटरी फाइबर की मदद से ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल करना आसान हो जाता है. इसके अलावा जो लोग रेगुलर बेसन की रोटिंया खाते हैं उनके शरीर में कार्बोहाइड्रेट का एब्जॉर्ब्शन स्लो हो जाता है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - अब किसी और की ज़रूरत नहीं