World Aids Day 2018: जानकारी के अभाव के चलते देश में बढ़ रहे एड्स के केस- विशेषज्ञ
Advertisement

World Aids Day 2018: जानकारी के अभाव के चलते देश में बढ़ रहे एड्स के केस- विशेषज्ञ

पूरे देश में करीब 12 लाख लोगों को इलाज मिल रहा है, जबकि 13 लाख लोग अब भी एड्स के इलाज से कोसों दूर हैं.

एचआईवी/ एड्स के बारे में जागरूकता की जरूरत

नई दिल्लीः सरकार ने कई कार्यक्रम संचालित किये हैं, सैकड़ों एनजीओ ने एचआईवी/ एड्स के बारे में जागरूकता उत्पन्न की है लेकिन जब बात एचआईवी पीड़ितों को सही इलाज मिलने की आती है तो काफी अंतर रहता है, ऐसा मोटे तौर पर इससे जुड़े सामाजिक कलंक और जानकारी के अभाव के चलते है. विश्व एड्स दिवस की पूर्व संध्या पर विशेषज्ञों ने कहा कि सरकार के अलावा यह एचआईवी पीड़ित व्यक्तियों पर भी है कि वे आगे आएं और अपनी कहानी बताएं ताकि इससे पीड़ित लोग अधिक-अधिक संख्या में सामने आएं और इलाज प्राप्त करें.

भारत में HIV पीड़ितों की संख्या में आई कमी, संयुक्त राष्ट्र की रिपोर्ट में हुआ खुलासा

उन्होंने कहा कि इससे यह भी होगा कि इससे जुड़ा सामाजिक कलंक मिटेगा. इंडिया एचआईवी/एड्स अलायंस के साथ कार्यरत एचआईवी कार्यकर्ता मोना बलानी ने कहा कि पिछले कुछ वर्षों में इसके बारे में जागरूकता निश्वित रूप से बढ़ी है, लेकिन अभी भी कई ऐसे एचआईवी पीड़ित हैं जो उचित चिकित्सकीय सहायता एवं देखभाल से वंचित हैं. उन्होंने कहा, ''पूरे देश में करीब 25 लाख लोग एड्स से प्रभावित हैं, लेकिन इलाज करीब 12 लाख लोगों को ही मिल पा रहा है. इसलिए हमें बाकी 13 लाख तक पहुंच बनाने और उन्हें यह बताने की जरूरत है कि इलाज कितना जरूरी है.'' 

न्यूज एजेंसी पीटीआई से उन्होंने कहा, ''हमारा पहला प्रयास यह होना चाहिए कि हम लोगों को आगे आने के लिए सक्षम बनायें. यही कारण है कि मैं आज इस मुद्दे पर बोल पा रही हूं. मुझे काफी प्रयास करने पड़े और मुझे अपनी कहानी बताने के लिए प्रशिक्षण और एक मंच दिया गया. हजारों ऐसे हैं जिनमें साहस नहीं है.'' दिल्ली स्थित एनजीओ 'नेशनल कोएलिशन आफ पीपुल लिविंग विद एचआईवी इन इंडिया' के साथ काम करने वाले एचआईवी कार्यकर्ता फिरोज खान ने कहा कि सरकार नागरिक समाज की मदद से जो कर रही है वह प्रशंसनीय है, लेकिन जब तक कोई एचआईवी पीड़ित व्यक्ति नहीं बोलेगा यह 'आधा प्रयास' होगा.

HIV संक्रमण से हार्ट अटैक का जोखिम दोगुना : रिसर्च

खान को 17 वर्ष की आयु में पता चला कि उन्हें एचआईवी है. वह उसके बाद से एचआईवी/ एड्स के बारे में जागरूकता उत्पन्न करने के लिए एनजीओ के साथ काम कर रहे हैं. वह इसके साथ ही दिल्ली विश्वविद्यालय से लॉ भी कर रहे हैं. (इनपुटः भाषा)

ये भी देखे

Trending news