Sourav Ganguly News: गांगुली के समर्थन में उतरीं CM ममता बनर्जी, कहा- सौरव के साथ नाइंसाफी हुई
Advertisement

Sourav Ganguly News: गांगुली के समर्थन में उतरीं CM ममता बनर्जी, कहा- सौरव के साथ नाइंसाफी हुई

Mamata Banerjee on Sourav Ganguly: पूर्व भारतीय क्रिकेटर सौरव गांगुली के समर्थन में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी उतर आई हैं. उन्होंने कहा है कि वो BCCI के सफल अध्यक्ष थे.

Sourav Ganguly News: गांगुली के समर्थन में उतरीं CM ममता बनर्जी, कहा- सौरव के साथ नाइंसाफी हुई

Mamata Banerjee: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पूर्व भारतीय क्रिकेटर सौरव गांगुली के समर्थन में उतर आई हैं. उन्होंने कहा है कि दुनिया को सौरव गांगुली पर गर्व है. वह खुद को एक खिलाड़ी के रूप में साबित कर चुके थे और वह अध्यक्ष के रूप में बीसीसीआई में अच्छे प्रशासक थे. कहा जा रहा है कि सौरव गांगुली बंगाल क्रिकेट संघ चुनाव में अध्यक्ष पद के लिए अपनी दावेदारी ठोकेंगे. वो कैब के अध्यक्ष पद पर फिर लौटना चाहते हैं.

PM मोदी से की अपील

ममता बनर्जी ने इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी अपील की. उन्होंने कहा, 'सौरव और अमित शाह के बेटे को तीन साल का कार्यकाल दिया गया था. लेकिन मुझे हैरानी है कि अमित शाह के बेटे का कार्यकाल खत्म नहीं हुआ लेकिन सौरव का कार्यकाल खत्म हुआ. मुझे अमित शाह के बेटे से कोई समस्या नहीं है. लेकिन सौरव को इस तरह क्यों हटाया गया? यह उनके साथ नाइंसाफी थी. इसकी भरपाई आप ही कर सकते हैं.'

BCCI से बात करने का किया आग्रह

ममता बनर्जी ने पीएम मोदी से सौरव गांगुली को इलेक्शन में उतारने की के लिए BCCI से बात करने की अपील की. उन्होंने कहा, 'सौरव बीसीसीआई में जाने के हकदार हैं. प्रधानमंत्री जी से सौरव को आईसीसी चुनाव लड़ने की अनुमति देने की अपील करती हैं. सौरव को क्यों वंचित किया गया? उनका क्या दोष था? देश और दुनिया में हर कोई उन्हें जानता है. मैं यह देखकर हैरान हूं कि उन्हें कैसे वंचित किया गया है. इसे राजनीतिक और बदले की भावना से न लें. वो राजनीतिज्ञ नहीं है. उनके और क्रिकेट के लिए फैसला लें.'

BCCI अध्यक्ष पद से हटने के बाद कही ये बात

गौरतलब है कि BCCI अध्यक्ष के पद से हटने के बाद अपनी चुप्पी तोड़ते हुए सौरव गांगुली ने हाल ही में कहा था कि सभी को अंत में हताशा का सामना करना पड़ता है. उन्होंने कहा, 'कोई भी जीवन भर प्रशासक के रूप में जारी नहीं रह सकता है. सभी को किसी न किसी समय हताशा का सामना करना पड़ता है. जब आप जल्दी सफलता को देखते हैं तो ऐसा कभी नहीं होता है. याद रखें, कोई नरेंद्र मोदी या सचिन तेंदुलकर या अंबानी रातोंरात नहीं बन जाता है.'

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

Trending news