Weather Forecast: क्या दिल्ली NCR को मिल गई बारिश और ठंडी हवाओं से राहत? मौसम विभाग ने बताया अपडेट, जान लें अपने शहर का हाल
Advertisement

Weather Forecast: क्या दिल्ली NCR को मिल गई बारिश और ठंडी हवाओं से राहत? मौसम विभाग ने बताया अपडेट, जान लें अपने शहर का हाल

Today Weather: क्या दिल्ली एनसीआर के लोगों को बारिश और ठंडी हवाओं से राहत मिल गई है या फिर से बारिश आने वाली है. इस बारे में मौसम विभाग ने ताजा अपडेट जारी किया है, जिसके बारे में आपको जानना चाहिए. 

Weather Forecast: क्या दिल्ली NCR को मिल गई बारिश और ठंडी हवाओं से राहत? मौसम विभाग ने बताया अपडेट, जान लें अपने शहर का हाल

Weather update of 2 February 2023: बारिश के बाद चल रही भीषण हवाओं से कांप रहे लोगों के लिए राहत की खबर है. अब अगले 15 दिनों तक मौसम अमूमन शुष्क रहेगा और दिन में अच्छी खासी धूप निकलेगी. इसके चलते दिन का तापमान 26-26 और रात का 12 डिग्री सेल्सियस के आसपास बना रहेगा. इस दिन सूर्योदय सुबह करीब 7 बजे और सूर्यास्त शाम 6 बजे हो जाया करेगा. यह ठंड ऐसी होगी, जिसे आप आसानी से झेल सकेंगे. 

आज आंशिक रूप से छाए रह सकते हैं बादल

मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली-एनसीआर समेत आज आसमान में आंशिक रूप से बादल (Weather Update) छाए रहेंगे. हालांकि बारिश होने के आसार बहुत कम हैं. कुछेक जगहों पर हल्की धुंध भी फैली रह सकीत है. इस दौरान 10 से 15 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड से हवाएं भी चलेंगी. एक पश्चिमी विक्षोभ उत्तर भारत में सक्रिय हो रहा है. वह आज पश्चिमी हिमालय में पहुंच सकता है. उसके प्रभाव से ऊंचे पहाड़ी इलाकों मे बर्फबारी और निचले मैदानी इलाकों में गरज के साथ छींटे पड़ सकते हैं. 

तमिलनाडु में आज हो सकती है तेज बारिश

प्राइवेट मौसम एजेंसी स्काईमेट के अनुसार देश के उत्तर पश्चिमी मध्य और पूर्वी भागों के न्यूनतम तापमान (Weather Update) में और गिरावट आ सकती है. तमिलनाडु के दक्षिणी हिस्सों और केरल में हल्की से मध्यम स्तर की बारिश हो रही है. बरसात की यह तीव्रता आज तेज हो सकती है. श्रीलंका और तमिलनाडु समुद्र तट के पास आज स्थिति खराब रह सकती है. वहां पर 50 किमी प्रति घंटे की स्पीड से हवाएं चल सकती हैं, जिससे समुद्र में तेज लहरें उठ सकती हैं. 

मध्य प्रदेश में मिल सकती है बारिश से राहत

मध्य प्रदेश के लोगों को भी अब बारिश से राहत मिल सकती है. मौसम विभाग के मुताबिक 7 फरवरी तक अब बारिश (Weather Update) संभावना बेहद कम है. चंबल संभाग के जिलों में घना कोहरा रह सकता है, जिससे सड़क पर आने-जाने वाले लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा. दतिया, दमोह और टीकमगढ़ के छतरपुर निवाड़ी में कोहरे से परेशानी हो सकती है. 

(भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - अब किसी और की ज़रूरत नहीं)

Trending news