सेना प्रमुख के बचाव में उतरे पूर्व सेना प्रमुख वीके सिंह, 'हर चीज का राजनीतिकरण किया जा रहा है'
Advertisement

सेना प्रमुख के बचाव में उतरे पूर्व सेना प्रमुख वीके सिंह, 'हर चीज का राजनीतिकरण किया जा रहा है'

 सेना प्रमुख जो कहना चाहते हैं, उन्हें कहने दीजिए, अगर आप इसे पसंद नहीं करते तो मत कीजिए.’’  

पूर्व सेना प्रमुख और केंद्रीय मंत्री जनरल (रि.) वीके सिंह ने सेना प्रमुख बिपिन रावत के बयान पर दी प्रतिक्रिया (फाइल फोटो)

मुंबईः केंद्रीय मंत्री वी के सिंह ने शुक्रवार को सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत के इस बयान का बचाव किया कि पूर्वोत्तर में एआईयूडीएफ का विस्तार होना अवैध आव्रजन से जुड़ा हुआ मामला है. विदेश राज्यमंत्री सिंह ने यहां एक कार्यक्रम के इतर संवाददाताओं से कहा, ‘‘देखिए, हमें हर चीज का राजनीतिकरण करने की आदत है. सेना प्रमुख जो कहना चाहते हैं, उन्हें कहने दीजिए, अगर आप इसे पसंद नहीं करते तो मत कीजिए.’’  पूर्व सेना प्रमुख ने कहा, ‘‘आजकल हर चीज का राजनीतिकरण किया जा रहा है.’’ 

  1. वीके सिंह ने कहा, हमें हर चीज का राजनीतिकरण करने की आदत हो गई है
  2. सेना प्रमुख ने असम में बांग्लादेशी घुसपैठ को लेकर AIUDF पर साधा था निशाना
  3. AIUDF के नेता बदरुद्दीन ने सेना प्रमुख के बयान को राजनीति से प्ररित बताया था

असम के कई जिलों में मुस्लिम आबादी बढ़ने का जिक्र करते हुए जनरल रावत ने कहा था कि ऑल इंडिया यूनाईटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट का विस्तार 1980 के दशक में भाजपा के विस्तार से ज्यादा रहा है. नई दिल्ली में बुधवार को एक सेमिनार को संबोधित करते हुए रावत ने कहा था कि बांग्लादेश से लोगों का ‘‘योजनाबद्ध’’ तरीके से पूर्वोत्तर के राज्यों में आना चीन की सहायता से पाकिस्तान का छद्म युद्ध है ताकि इलाके को अशांत रखा जा सके.

यह भी पढ़ेंः  'पूर्वोत्तर में चीन की मदद से पाकिस्तान करा रहा है बांग्लादेशी मुस्लिमों की घुसपैठ'

आल इंडिया यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (एआईयूडीएफ) के अध्यक्ष बदरूद्दीन अजमल ने गुरुवार को सेना प्रमुख के बयान का जवाब दिया था. उन्होंने कहा था, 'अगर सेना प्रमुख कहते हैं कि असम में जनसांख्यिकीय बदलाव हो रहे हैं तो यह सरकार का काम है कि इसकी जांच करे. हमारी इकलौती पार्टी है जो यह कहती है कि जिसने भी हमारी सीमाओं में घुसपैठ की है तो उसे गोली मार दी जाए.'

यह भी पढ़ेंः असम की पार्टी पर बिपिन रावत के बयान से तिलमिलाए ओवैसी, कहा- राजनीतिक मसलों से दूर रहें सेना प्रमुख

एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने कहा, 'लोग कहते हैं कि हम मुस्लिम पार्टी हैं जो कि एक झूठ है. हम सभी चुनावों में हमेशा 20-25 सीट अपने हिंदू भाइयों को देते हैं. मुस्लिम भाइयों ने इस देश की आजादी के लिए अपनी जान की कुर्बानियां दी हैं.

'हमने पीएम और गृहमंत्री से मिलने का वक्त मांगा है'   
अजमल ने कहा कि हमने प्रधानमंंत्री, राष्ट्रपति और गृहमंत्री से मिलने का समय मांगा है. हमारे विधायकों का एक प्रतिनिधमंडल उनसे मिलकर हमारा पक्ष उनके सामने रखेगा. उन्होंने कहा, जब कभी हम गृहमंत्री से मिलते हैं तो वह हमसे पूरे जोश के साथ मिलते हैं और हमें बदरूद्दीन भाई कहकर बुलाते हैं. अगर हम एंटी नेशनल होते तो क्या वह हमारा स्वागत करते' 

Trending news