उत्तराखंड की इन 5 मिठाइयों का गजब स्वाद, किसी शहर में नहीं मिलेगा ऐसा लजीज हलवा-खीर

Pooja Singh
Sep 17, 2024

उत्तराखंड

देवताओं की भूमि के नाम से मशहूर उत्तराखंड प्राकृतिक छटाओं और सुंदरता से लबरेज है. ये भारत के सबसे खूबसूरत राज्यों में से एक है, जहां साल भर पर्यटकों का तांता लगा रहता है.

खूबसूरती

एक चारों तरफ जहां यहां के ऊंचे-ऊंचे हरे भरे पहाड़ दुनिया भर के लोगों को अपनी तरफ आकर्षित करते हैं, तो वहीं हरिद्वार-ऋषिकेश, केदारनाथ, बद्रीनाथ, गंगोत्री, यमुनोत्री जैसे धार्मिक स्थल हैं.

मिठाइयां

घूमने के अलावा उत्तराखंड को एक चीज जो सबसे खास बनाती है, वो यहां की फेमस मिठाइयां हैं, जिनके स्वाद के विदेशी भी मुरीद हैं. ऐसे में आपको उत्तराखंड की कुछ फेमस मिठाइयों के बारे में बता रहे हैं.

बाल मिठाई

उत्तराखंड की प्रसिद्ध मिठाई में सबसे पहले नाम आता है बाल मिठाई का. इस मिठाई का स्वाद कुछ ऐसा है कि जो एक बार चढ़ जाए तो फिर दोबारा उतरते नहीं उतरता. बाल मिठाई की उत्पत्ति की कहानी कुमाऊं क्षेत्र से जुड़ी है.

कब बनी पहली बार?

20वीं सदी की शुरुआत में इस पारंपरिक मिठाई को पहली बार अल्मोड़ा के स्थानीय लोगों ने बनाया था. भूने खोये से बनी ये मिठाई चॉकलेट की तरह दिखती है, जोकि ऊपर से चीनी के सफेद छोटे गोले से ढकी होती है.

सिंगोड़ी मिठाई

बाल मिठाई के साथ-साथ सिंगोड़ी भी उत्तराखंड की पहचान है. ये मिठाई गाढ़े दूध में नारियल का चूरा डालकर खोया से तैयार की जाती है. इसके बाद इसे मालू के पत्ते के साथ शंकु के रूप में लपेटा जाता है फिर गुलाब की पंखुड़ी से सजाकर परोसा जाता है.

अरसा

अरसा उत्तराखंड की एक पारंपरिक मिठाई है, जिसे खासतौर पर त्योहारों और विशेष अवसरों पर ही बनाया जाता है. अरसा मिठाई को पहाड़ी रसगुल्ले के नाम से भी जाना जाता है. ये एक कुरकुरी मिठाई होती है.

कुमाऊंनी हलवा

पहाड़ों के पारंपरिक व्यंजनों का मजा मैदानी क्षेत्र में लेना थोड़ा मुश्किल है, कुमाऊंनी हलवा भी बिल्कुल ऐसा ही है, जिसका टेस्ट मैच करना मुश्किल है. कुमाऊंनी हलवा सूजी के हलवे से थोड़ा अलग है. हालांकि, इसकी मुख्य सामग्री सूजी ही है.

झंगोरा की खीर

झंगोरे की खीर उत्तराखंड का लोकप्रिय व्यंजन है. बारीक सफेद दाने वाले झंगोरे को हिंदी में सांवा भी कहते हैं. ये डिश कुमाऊं और गढ़वाल के हिस्सों में खूब बनाई जाती है. इसमें भरपूर कैलोरी-प्रोटीन, कार्बोहाइड्रेट जैसे पोषक तत्व पाए जाते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story