पश्चिमी उत्तर प्रदेश को पूर्वी उत्तर प्रदेश से जोड़ने के लिए यूपी सरकार का 594 किलोमीटर लंबा गंगा एक्सप्रेसवे जल्द तैयार होने वाला है.
गंगा एक्सप्रेसवे का 90% स्ट्रक्चर और 70% डामरीकरण काम पूरा हो चुका है यानी कुल 67% हो चुका है. इसे जनवरी 2025 तक पूरा करने का लक्ष्य है.
सम्भल जिले के 38.78 किमी लंबे हिस्से पर ओवरब्रिज का 85% और रेलवे ओवरब्रिज का 60% काम पूरा हो चुका है.
गंगा एक्सप्रेसवे के साथ औद्योगिक गलियारे विकसित हो रहे हैं. यातायात और व्यापार को सुगम बनाने के लिए इससे प्रमुख सड़कों को भी जोड़ा जा रहा है.
फिलहाल गंगा एक्सप्रेस वे 6 लाइन का है लेकिन भविष्य में इसे 8 लेन तक विस्तारित करने की योजना है, इसके लिए भूमि अधिग्रहण हो रहा है.
जिले में कुल 95 स्ट्रक्चर बनाए जा रहे हैं, जिनमें से 82 पहले ही पूरे हो चुके हैं. अगले दो महीनों में बचे हुए स्ट्रक्चर को जोड़ने की योजना है.
आगरा-मुरादाबाद नेशनल हाईवे पर लहरावन गांव में ओवरब्रिज का 85% और रेलवे लाइन के ओवरब्रिज का 60% काम हो चुका है.
प्रारंभिक चरण में भूमि अधिग्रहण और अन्य चुनौतियों के कारण निर्माण कार्य धीमा था लेकिन अब परियोजना पर लगातार तेजी से काम हो रहा है.
लेख में दी गई ये जानकारी सामान्य स्रोतों से इकट्ठा की गई है. इसकी प्रामाणिकता की जिम्मेदारी हमारी नहीं है.एआई के काल्पनिक चित्रण का जी यूपीयूके हूबहू समान होने का दावा या पुष्टि नहीं करता.