यूपी का सबसे लंबा एक्सप्रेसवे तैयार, पूर्वांचल से वेस्ट यूपी तक फर्राटेदार होगा सफर

Pradeep Kumar Raghav
Oct 19, 2024

यूपी का सबसे लंबा एक्सप्रेसवे

पश्चिमी उत्तर प्रदेश को पूर्वी उत्तर प्रदेश से जोड़ने के लिए यूपी सरकार का 594 किलोमीटर लंबा गंगा एक्सप्रेसवे जल्द तैयार होने वाला है.

निर्माण की प्रगति

गंगा एक्सप्रेसवे का 90% स्ट्रक्चर और 70% डामरीकरण काम पूरा हो चुका है यानी कुल 67% हो चुका है. इसे जनवरी 2025 तक पूरा करने का लक्ष्य है.

सम्भल जिले में तेजी

सम्भल जिले के 38.78 किमी लंबे हिस्से पर ओवरब्रिज का 85% और रेलवे ओवरब्रिज का 60% काम पूरा हो चुका है.

औद्योगिक गलियारे

गंगा एक्सप्रेसवे के साथ औद्योगिक गलियारे विकसित हो रहे हैं. यातायात और व्यापार को सुगम बनाने के लिए इससे प्रमुख सड़कों को भी जोड़ा जा रहा है.

भविष्य में विस्तार की योजना

फिलहाल गंगा एक्सप्रेस वे 6 लाइन का है लेकिन भविष्य में इसे 8 लेन तक विस्तारित करने की योजना है, इसके लिए भूमि अधिग्रहण हो रहा है.

सम्भल जिले में कितना काम

जिले में कुल 95 स्ट्रक्चर बनाए जा रहे हैं, जिनमें से 82 पहले ही पूरे हो चुके हैं. अगले दो महीनों में बचे हुए स्ट्रक्चर को जोड़ने की योजना है.

ओवरब्रिज का निर्माण

आगरा-मुरादाबाद नेशनल हाईवे पर लहरावन गांव में ओवरब्रिज का 85% और रेलवे लाइन के ओवरब्रिज का 60% काम हो चुका है.

चुनौतियां और प्रगति

प्रारंभिक चरण में भूमि अधिग्रहण और अन्य चुनौतियों के कारण निर्माण कार्य धीमा था लेकिन अब परियोजना पर लगातार तेजी से काम हो रहा है.

Disclaimer

लेख में दी गई ये जानकारी सामान्य स्रोतों से इकट्ठा की गई है. इसकी प्रामाणिकता की जिम्मेदारी हमारी नहीं है.एआई के काल्पनिक चित्रण का जी यूपीयूके हूबहू समान होने का दावा या पुष्टि नहीं करता.

VIEW ALL

Read Next Story