ये है सुप्रीम कोर्ट का व्हाट्सएप नंबर, केस डिटेल से लेकर ऑर्डर तक मिलेगा पूरा ब्योरा

Supreme Court WhatsApp Number

सुप्रीम कोर्ट में लोगों को चक्‍कर न लगाना पड़े, इसके लिए एक नई पहल शुरू की गई है. सुप्रीम कोर्ट ने अपना आधिकारिक व्‍हाट्सऐप नंबर जारी कर दिया है. अब व्‍हाट्सऐप नंबर के जरिए लोग अपने केस के बारे में घर बैठे जानकारी एकत्रित कर सकेंगे.

9 जजों ने की सुनवाई

दरअसल, मुख्‍य न्‍यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ की अध्‍यक्षता में सुप्रीम कोर्ट के 9 जजों की संविधान पीठ एक याचिका पर सुनवाई कर रही है.

इस पर हुई सुनवाई

इसमें पूछा गया कि क्‍या किसी को निजी संपत्ति को संविधान के अनुच्‍छेद 39 (बी) के तहत समाज का भौतिक संसाधन माना जाता सकता है या नहीं?.

सुप्रीम कोर्ट का व्‍हाट्सऐप नंबर

इस पर सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने 75वें साल में यह अभियान शुरू किया है. इसके तहत सभी को न्‍याय को सुलभ मुहैया कराने के लिए व्‍हाट्सऐप नंबर जारी किया गया है.

कोर्ट का नहीं लगाना पड़ेगा चक्‍कर

अब वकीलों को वाद सूची और सूचीबद्ध मामलों की जानकारी व्‍हाट्सऐप पर ही मिल जाएगी. इसके लिए लोगों को न तो कोर्ट का चक्‍कर लगाना पड़ेगा, न ही वकील के पास जाना पड़ेगा.

घर बैठे मिलेगी जानकारी

इसके अलावा व्‍हाट्सऐप पर यह भी जानकारी मिल जाएगी कि आपके केस की सुनवाई किस दिन होनी है.

वकीलों में खुशी

सुप्रीम कोर्ट के इस पहल पर वकीलों ने खुशी जाहिर की है. साथ ही इसे क्रांतिकारी कदम बताया है.

क्‍या है व्‍हाट्सऐप नंबर

सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ ने बताया कि व्‍हाट्सऐप नंबर 8767687676 पर कोई कॉल या संदेश नहीं भेजा जा सकेगा.

कामकाज में बदलाव

इस पहल से सुप्रीम कोर्ट के कामकाज में बदलाव देखने को मिलेगा. इससे कागजों की भी बचत हो सकेगी.

डिजिटलीकरण को बढ़ावा

सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ के नेतृत्‍व में सुप्रीम कोर्ट में डिजिटलीकरण को बढ़ावा दिया गया है.

कागजों पर निर्भरता कम हुई

इतना ही नहीं सुप्रीम कोर्ट में ऐसे कदम भी उठाए गए हैं, जिससे न्यायपालिका के कामकाज की कागजों पर निर्भरता कम हुई है.

VIEW ALL

Read Next Story