मेरठ से न्यू अशोक नगर तक नमो भारत ट्रेन की सौगात मिलने के बाद रैपिड रेल यात्रियों को एक और गुड न्यूज मिलने जा रही है. नमो भारत ट्रेन यात्रियों के लिए दो स्टेशनों पर स्मार्ट लॉकर की सुविधा शुरू कर दी गई है.
नमो भारत ट्रेन यात्रियों को अब साहिबाबाद और गाजियाबाद स्टेशन पर स्मार्ट लॉकर की सुविधा शुरू की गई है.
इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए यात्रियों को नमो भारत कनेक्ट ऐप पर जाना होगा. यहीं से बुक कर सकेंगे.
इन लॉकरों पर प्रति घंटे के हिसाब से चार्ज किया जाएगा. डिजिटल स्क्रीन पर अपनी जानकारी डालकर अकाउंट बना सकेंगे.
बता दें कि अब मेरठ से न्यू अशोक नगर तक नमो भारत ट्रेन का संचालन शुरू हो गया है. जल्द ही इसका विस्तार किया जाएगा.
नमो भारत ट्रेन को गाजियाबाद से जेवर एयरपोर्ट से जोड़ने की भी तैयारी है. करीब 72.4 किलोमीटर लंबा ट्रैक तैयार किया जाएगा.
नोएडा की एक्वा लाइन मेट्रो को भी नमो भारत ट्रेन से जोड़ने की तैयारी चल रही है.
एक्वा लाइन को नोएडा सेक्टर 51 से नॉलेज पार्क 5 तक ले जाया जाएगा. नोएडा एयरपोर्ट तक जाने वाली नमो भारत रेल की लाइन को नॉलेज पार्क 5 से जोड़ा जाएगा.
नमो भारत ट्रेन ट्रैक के पहले चरण में गाजियाबाद के सिद्धार्थ विहार से ईकोटेक 6 तक करीब 40 किलोमीटर लंबा ट्रैक बनाया जाएगा.
दूसरे फेज में इकोटेक 6 से 33 किलोमीटर का ट्रैक बनाया जाएगा. यह पूरी तरह से एलिवेटेड ट्रैक होगा.