पूर्वांचल की बल्ले-बल्ले, आजमगढ़ के मंदुरी एयरपोर्ट के साथ पांच जिलों में खुला हवाई अड्डा

Zee Media Bureau
Mar 09, 2024

पीएम मोदी 10 मार्च को आजमगढ़ में 10 एयरपोर्ट का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे.

इसमें चार नए टर्मिनल जिसमें ग्वालियर ,कोल्हापुर, पुणे और जबलपुर शामिल है. उसके विस्तारीकरण का भी शिलान्यास आजमगढ़ के एयरपोर्ट से ही करेंगे. जिससे वहां का टर्मिनल बड़ा होने से एक साथ 7 से 8 विमान उड़ सकते हैं.

हवाई अड्डों का तोहफा

लोकसभा चुनाव से पहले उत्तर प्रदेश को पांच नए हवाई अड्डों का तोहफा मिलने जा रहा है. उत्तर प्रदेश के लिए 5 नए हवाईअड्डे अलीगढ़, आजमगढ़, श्रावस्ती, चित्रकूट और मुरादाबाद में एक साथ लोकार्पण है.

10 मार्च को आजमगढ़ से लोकार्पण

पीएम मोदी देश के आम नागरिक उड़ान योजना के अंतर्गत यूपी के पांच एयरपोर्ट से 19 सीटर विमान का परिचालन किया जाएगा. जिसका लोकार्पण प्रधानमंत्री 10 मार्च को आजमगढ़ से करेंगे.

पांचों एयरपोर्ट का एक साथ उद्घाटन

पीएम मोदी 10 मार्च को इन पांचों एयरपोर्ट का एक साथ उद्घाटन करेंगे. जिसके बाद, उत्‍तर प्रदेश को न केवल पहला टेबल टॉप रन-वे मिल जाएगा, बल्कि राज्य के पांचों अलग-अलग कोनों से हवाई मार्ग के जरिए जोड़ दिया जाएगा.

उत्‍तर प्रदेश के जिन 5 शहरों को एयरपोर्ट्स की सौगात मिलने वाली है, उनमें भगवान राम का पावन धाम चित्रकूट,श्रावस्‍ती, मुरादाबाद’,आजमगढ़ ,अलीगढ़ का नाम शामिल है. इन पांचों शहरों के एयरपोर्ट से विमान आवागमन शुरू होने वाला है.

इन पांच शहरों के लिए 19 सीटों वाले विमान की सेवा दो मार्च से शुरू होनी थी, लेकिन टर्मिनल 3 के लोकार्पण के साथ इसे शुरू करने की योजना के कारण स्थगित कर दिया गया था.

टर्मिनल 3 का लोकार्पण

लखनऊ में आधुनिक सुविधाओं वाले चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के टर्मिनल 3 का लोकार्पण रविवार को होगा. पीएम मोदी वीडियो कांफ्रेंसिंग से इसका लोकार्पण करेंगे.

एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के पास जिम्मेदारी

उत्‍तर प्रदेश सरकार के स्वामित्व वाले पांचों एयरपोर्ट के संचालन और प्रबंधन की जिम्‍मेदारी एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के पास है. इस बाबत 1 जुलाई 2022 को हुए एक समझौते के तहत इन पांचों एयरपोर्ट्स को 30 वर्षों के लिए एएआई को सौंप गया.

ये एयरपोर्ट भी बनकर तैयार

श्रावस्ती और अयोध्या एयरपोर्ट भी बनकर तैयार है. इनका भी संचालन शुरू हो गया है. अयोध्या से एक और शहर के लिए विमान सेवाएं शुरू हो गईं. उत्तराखंड से अयोध्या के लिए भी सेवा शुरू हो गई है..

सोनभद्र

सोनभद्र का म्योरपुर हवाई अड्डा वाराणसी से संचालित किया जाएगा. जिले के म्योरपुर से जहां जल्द ही अंतरराज्यीय उड़ान शुरू होती नजर आएंगी. वहीं सोनभद्र का म्योरपुर एयरपोर्ट जमीन विवाद के कारण अधर में लटका है.

श्रावस्ती

बलरामपुर जिले में श्रावस्ती एयरपोर्ट का विस्तार किया जाएगा. इसके लिए कवायद शुरू हो गई है. श्रावस्ती- बलरामपुर काॉमन एयरपोर्ट के लिए 506 बीघा जमीन प्रशासन ने चिन्हित की गई है.

VIEW ALL

Read Next Story