रैपिड रेल का नया रूट, ग्रेटर नोएडा को NCR के चार शहरों से जोड़ेगा

Padma Shree Shubham
Nov 20, 2024

ग्रेटर नोएडा से गुरुग्राम

ग्रेटर नोएडा से गुरुग्राम तक जाने के लिए घंटों ट्रैफिक जाम से जल्द राहत मिल सकती है. दरअसल, इसे लेकर गुड न्यूज है.

ग्रेटर नोएडा से गुरुग्राम

दिल्ली एनसीआर में ग्रेटर नोएडा से गुरुग्राम को जोड़ने के लिए रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम बनाने की केंद्र सरकार ने योजना बनाई है जो दोनों शहरों को जोड़ेगा.

कॉरिडोर गुरुग्राम

कॉरिडोर गुरुग्राम में राजीव चौक को नोएडा सेक्टर-142 तो वही ग्रेटर नोएडा में सूरजपुर से जोड़ेगा जोकि फरीदाबाद बाटा चौक से होकर निकल जाएगा.

गुरुग्राम से ग्रेटर नोएडा

गुरुग्राम से ग्रेटर नोएडा तक बनने वाले इस 60 किमी लंबे कॉरिडोर की 15,000 करोड़ रुपये अनुमानित लागत होगी. आठ स्टेशन इस कॉरिडोर में होंगे.

IGI हवाई अड्डा

इसके अलावा योजनाओं में RRTS नेटवर्क के जरिए IGI हवाई अड्डे को प्रमुख NCR केंद्रों से जोड़ना शामिल है.

फरीदाबाद व जेवर एयरपोर्ट

IGIA को गुरुग्राम, फरीदाबाद व जेवर एयरपोर्ट समेत एनसीआर क्षेत्र के अन्य जगहों को जोड़ने के लिए मूल्यांकन किया जा रहा है.

गुरुग्राम, फरीदाबाद

आगे की योजना अगर कारगर रही तो गुरुग्राम, फरीदाबाद व जेवर हवाई अड्डे जैसी जगहों की कनेक्टिविटी आसानी से हो सकेगी.

ग्रेटर नोएडा से गुरुग्राम

ट्रैफिक को ध्यान में रखें तो अभी तक ग्रेटर नोएडा से गुरुग्राम जाने के लिए सड़क मार्ग से करीब डेढ़ घंटे से तीन घंटे तक का समय लगता है.

मेरठ से रैपिड रेल

फिलहाल मेरठ से रैपिड रेल दिल्ली की सीमा में न्यू अशोक नगर तक चलाई जाएगी.

सराय काले खां और करनाल

यही नहीं आगे की ओर सराय काले खां और करनाल के बीच आरआरटीएस कनेक्टिविटी को बढ़ाने पर हाल ही में चर्चा हुई है.

VIEW ALL

Read Next Story