प्रयागराज में दिल्ली के 'सरोजनी नगर' जैसा मार्केट, महाकुंभ जाएं तो ये बाजार घूमना न भूलें

Shailjakant Mishra
Jan 14, 2025

प्रयागराज महाकुंभ 2025

प्रयागराज में महाकुंभ की आगाज हो चुका है. क्या आप भी यहां घूमने जाने का प्लान कर रहे हैं.

प्रयागराज में कहां घूमें

अगर हां तो संगमनगरी में कुंभ मेले के अलावा भी घूमने के लिए बहुत कुछ है. यहां आप ट्रैवल और शॉपिंग कर सकते हैं.

प्रयागराज बेस्ट मार्केट

चलिए आपको बताते हैं प्रयागराज के 5 बेस्ट मार्केट के बारे मेंय जहां आप कम पैसों में अच्छी चीजें खरीद सकते हैं.

चौक

प्रयागराज में चौक पुराना बाजार है. यहां शादी के अलावा सस्ते में खरीददारी के लिए अच्छी जगह है.

इनका चखें स्वाद

चौक में आप कुल्फी फलूदा, फेमस चाट, दही जलेबी और यहां की फेमस चाट को खाना बिल्कुल भी न भूलें.

एमजी मार्ग मार्केट

यहां आपको मॉल और स्ट्रीट मार्केट मिलेंगे. जहां आप शॉपिंग कर सकते हैं. यहां आप रसगुल्ला, नमकीन आदि स्नेक्स का टेस्ट ले सकते हैं.

विवेकानंद मार्केट

विवेकानंद मार्कट को शहर का सरोजनी बाजार कहा जाता है. यहां 50 रुपये से शॉपिंग की शुरुआत हो जाती है.

सिविल लाइंस मार्केट

प्रयागराज का यह मशहूर बाजार है. यहां आप स्ट्रीट शॉप से लेकर ब्रांडेड कपड़ों की खरीददारी कर सकते हैं. इलेक्ट्रॉनिक सामान भी यहां अच्छा मिलता है.

कटरा

कटरा भी यहां का पॉपुलर बाजार है. यहां आपको लोकल प्रोडक्ट से लेकर इंटरनेशनल ब्रांड्स की वैरायटी मिल जाएगी.

डिस्क्लेमर

लेख में दी गई ये जानकारी सामान्य स्रोतों से इकट्ठा की गई है. एआई के काल्पनिक चित्रण का जी यूपीयूके हूबहू समान होने का दावा या पुष्टि नहीं करता.

VIEW ALL

Read Next Story