प्रयागराज में महाकुंभ की आगाज हो चुका है. क्या आप भी यहां घूमने जाने का प्लान कर रहे हैं.
अगर हां तो संगमनगरी में कुंभ मेले के अलावा भी घूमने के लिए बहुत कुछ है. यहां आप ट्रैवल और शॉपिंग कर सकते हैं.
चलिए आपको बताते हैं प्रयागराज के 5 बेस्ट मार्केट के बारे मेंय जहां आप कम पैसों में अच्छी चीजें खरीद सकते हैं.
प्रयागराज में चौक पुराना बाजार है. यहां शादी के अलावा सस्ते में खरीददारी के लिए अच्छी जगह है.
चौक में आप कुल्फी फलूदा, फेमस चाट, दही जलेबी और यहां की फेमस चाट को खाना बिल्कुल भी न भूलें.
यहां आपको मॉल और स्ट्रीट मार्केट मिलेंगे. जहां आप शॉपिंग कर सकते हैं. यहां आप रसगुल्ला, नमकीन आदि स्नेक्स का टेस्ट ले सकते हैं.
विवेकानंद मार्कट को शहर का सरोजनी बाजार कहा जाता है. यहां 50 रुपये से शॉपिंग की शुरुआत हो जाती है.
प्रयागराज का यह मशहूर बाजार है. यहां आप स्ट्रीट शॉप से लेकर ब्रांडेड कपड़ों की खरीददारी कर सकते हैं. इलेक्ट्रॉनिक सामान भी यहां अच्छा मिलता है.
कटरा भी यहां का पॉपुलर बाजार है. यहां आपको लोकल प्रोडक्ट से लेकर इंटरनेशनल ब्रांड्स की वैरायटी मिल जाएगी.
लेख में दी गई ये जानकारी सामान्य स्रोतों से इकट्ठा की गई है. एआई के काल्पनिक चित्रण का जी यूपीयूके हूबहू समान होने का दावा या पुष्टि नहीं करता.