कुट्टू का आटा है फायदेमंद

कुट्टू का आटा गर्भवती महिलाओं के लिए काफी फायदेमंद है

Preeti Chauhan
Mar 22, 2023

कुट्टू में कई तरह के विटामिन

कुट्टू के आटे में विभिन्न तरह के विटामिन पाए जाए हैं

कोशिकाएं बनाने में मददगार

इसमें मौजूद प्रोटीन नई कोशिकाएं बनाने में मदद करता है

शरीर में जल्दी घुलता है कुट्टू का आटा

आटे में कैलोरी कम होने की वजह से यह शरीर में जल्दी घुल जाता है

प्रेगनेंसी में वजन रखता है कंट्रोल

इसमें मौजूद प्रोटीन नई कोशिकाएं बनाने में मदद करता है

शरीर को एनर्जी देता है कुट्टू

कार्बोहाइड्रेट्स युक्त ये आटा शरीर को भारी मात्रा में एनर्जी देता है

मॉडरेट करके खाएं आटा

कुट्टू मॉडरेशन करके खाने से इसके हानिकारक प्रभावों को काम कर सकते हैं

सीने में जलन के लिए राम रामबाण उपाय

गर्भवती महिला सीने मे जलन होने पर कुट्टू का आटा खा सकती है

खाली पेट खाए आटा

सीने में जलन होने पर गर्भवती महिला सुबह खाली पेट कच्चा आटा खा सकती हैं

क्रोनिक पैंक्रियाटिक बीमारी में फायदेमंद

दूध के साथ कुट्टू के आटे का सेवन करने से मिलेगी राहत

VIEW ALL

Read Next Story