ब्रैड हेयर स्टाइल के साथ अपने बाल को सजा सकती हैं. बालों में फ्लोरल क्लिप्स भी लगाएं.
बन हेयर स्टाइल कैरी कर सकती हैं, इस हेयर स्टाइल में नकली गजरे का इस्तेमाल करें.
लहंगा पर ओपन हेयर स्टाइल अच्छा रहेगा.
मार्केट में एक से एक हेयर एक्सेसरी आपको आसानी से मिल जाएंगी जिससे आप अपने बालों को सजा सकती हैं.
साइड पार्टिशन हेयर स्टाइल भी काफी ट्रेंड में है और यह साड़ी पर अच्छा लगता है.
करवा चौथ के मौके पर आप बालों को सेंटर पार्टीशन करके जूड़ा बना सकती है.
करवा चौथ के मौके पर बालों को पीछे की तरफ बांधकर गजरा लगा सकती है. साड़ी के साथ यह हेयरस्टाइल खूब जचेगा.
हाफ-अप हाफ-डाउन हेयरस्टाइल आजकल ट्रेंड में है. इसे साड़ी-लहंगे के साथ कैरी कर सकती है.
साड़ी के साथ कुछ हेयरस्टाइल हमेशा जचते हैं. इस स्टाइल को ट्राइ कर सकती हैं.