करवा चौथ पर आजमाएं ये ट्रेंडी हेयरस्टाइल, खूबसूरती में लग जाएंगे चार चांद

Padma Shree Shubham
Oct 17, 2024

बाल को सजा सकती हैं

ब्रैड हेयर स्टाइल के साथ अपने बाल को सजा सकती हैं. बालों में फ्लोरल क्लिप्स भी लगाएं.

नकली गजरे

बन हेयर स्टाइल कैरी कर सकती हैं, इस हेयर स्टाइल में नकली गजरे का इस्तेमाल करें.

स्टाइल

लहंगा पर ओपन हेयर स्टाइल अच्छा रहेगा.

एक्सेसरी

मार्केट में एक से एक हेयर एक्सेसरी आपको आसानी से मिल जाएंगी जिससे आप अपने बालों को सजा सकती हैं.

ट्रेंड

साइड पार्टिशन हेयर स्टाइल भी काफी ट्रेंड में है और यह साड़ी पर अच्छा लगता है.

पार्टीशन

करवा चौथ के मौके पर आप बालों को सेंटर पार्टीशन करके जूड़ा बना सकती है.

गजरा

करवा चौथ के मौके पर बालों को पीछे की तरफ बांधकर गजरा लगा सकती है. साड़ी के साथ यह हेयरस्टाइल खूब जचेगा.

हाफ-अप हाफ-डाउन हेयरस्टाइल

हाफ-अप हाफ-डाउन हेयरस्टाइल आजकल ट्रेंड में है. इसे साड़ी-लहंगे के साथ कैरी कर सकती है.

साड़ी के साथ

साड़ी के साथ कुछ हेयरस्टाइल हमेशा जचते हैं. इस स्टाइल को ट्राइ कर सकती हैं.

VIEW ALL

Read Next Story