झांसी का नाम लेने पर सबसे पहले झांसी की रानी लक्ष्मी बाई का नाम दिमाग में आता है

झांसी का किला अपने आप में विरासत समेटे हुए है.

झांसी की रानी रोज यहां पर पूजा करती थीं.

झांसी किले के अंदर गणेश मंदिर है.

झांसी के किले के प्रवेश द्वार पर स्थित इस सुंदर मंदिर में भगवान गणेश की मूर्ति स्थापित है.

गणेश चतुर्थी पर भी सबसे पहले किले के इसी मंदिर में पूजा की जाती थी.

इतिहासकारों के मुताबिक इस गणेश मंदिर की स्थापना सूबेदार रधुनाथ राव ने की थी.

गणेश मंदिर वह स्थान है जहां 1842 में रानी लक्ष्मीबाई का राजा गंगाधर राव के साथ विवाह हुआ था.

झांसी की रानी अपनी वीरता के लिए मशहूर

गणेश मंदिर का अपना ऐतिहासिक महत्व

VIEW ALL

Read Next Story