मजबूत विरासत

जयंत चौधरी के पास एक मजबूत राजनीतिक विरासत है. वह पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह के पौत्र एवं अजीत सिंह के बेटे हैं.

राहुल गांधी के अच्छे संबंध

जयंत चौधरी अपने पिता की उस राजनीतिक शैली को मानते हैं जिसमें सियासत में कोई दोस्त और दुश्मन नहीं होता. यही वजह है कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से लेकर बीजेपी नेताओं से उनके अच्छे संबंध हैं.

विदेश से की पढ़ाई

जयंत चौधरी ने लंदन स्कूल ऑफ़ इकोनोमिक्स से स्नातक की. लोकसभा में बतौर सांसद वह किसानों से जुड़े मुद्दों को उठाने के लिए जाने जाते थे.

पिता के निधन के बाद बने अध्यक्ष

2021 में पूर्व केंद्रीय मंत्री चौधरी अजित सिंह का स्वर्गवास हो गया. इसके बाद जयंत को 2021 में राष्ट्रीय लोक दल का अध्यक्ष बनाया गया.

अखिलेश संग निभाते रहे सियासी दोस्ती

जयंत चौधरी और सपा के अध्यक्ष अखिलेश यादव के बीच सियासी दोस्ती राजनीतिक गलियारों में विपक्षी दलों के लिए अक्सर मुसीबत खड़ी करती रही है. दोनों ने पिछला विधानसभा चुनाव गठबंधन के रूप में लड़ा.

सांसद के रूप प्रतिनिधित्व किया

जयन्त चौधरी जन्म 27 दिसम्बर 1978 को हुआ. वह पंद्रहवी लोक सभा में उत्तर प्रदेश के मथुरा लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र से सांसद रह चुके हैं.

VIEW ALL

Read Next Story