विकेटकीपर बल्लेबाज केएस भरत को पहले टेस्ट में खेलने का मौका मिला. मैच से पहले उनकी मां के साथ तस्वीर भी सामने आई.
शानदार फॉर्म में चल रहे सूर्यकुमार यादव का टेस्ट में डेब्यू हुआ. उनको रवि शास्त्री ने कैप दी.
चोट की वजह से लंबे समय बाद टीम में लौटे रविंद्र जडेजा की फिरकी का जादू देखने को मिला.
हाल ही में शादी करने वाले सलामी बल्लेबाज केएल राहुल टीम में लौटे हैं, उन्होने पहली पारी में 20 रन बनाए.
टीम इंडिया ने शानदार गेंदबाजी की. शमी-सिराज ने ओपनर्स तो जड्डू-अश्विन ने बाकी के बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा.
कप्तान रोहित शर्मा ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए पचासा जड़ा. वह 56 रन पर नाबाद हैं.
भारतीय गेंदबाजों के आगे ऑस्ट्रेलिया टीम ने घुटने टेक दिए. पूरी टीम 177 रन पर ऑलआउट हो गई.
जडेजा-अश्विन की स्पिन का जादू फिर दिखाई दिया है, दोनों ने मिलकर 8 बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा.
घातक गेंदबाजी के बाद टीम इंडिया ने सधी शुरुआत की है, पहले दिन की समाप्ति पर कप्तान रोहित 56 रन और अश्विन 0 रन पर नाबाद हैं.