गंदे, उल्टे-सीधे ख्यालों से कैसे पाएं छुटकारा... प्रेमानंद महाराज ने बताया सटीक उपाय

Pooja Singh
Dec 24, 2024

प्रेमानंद जी महाराज

मन को ठीक रखने के लिए वृंदावन वाले प्रेमानंद जी महाराज ने कुछ उपाय बताए हैं, जिससे मन में आने वाले गंदे, उल्टे और बुरे विचारों से निजात मिल सकता है.

मन को शांत

अगर आपके मन में गंदे, उल्टे और बुरे विचारों का डेरा लगता है तो आप भी प्रेमानंद जी महाराज के मन को शांत रखने के तरीके अपना सकते हैं.

भरमाने वाले साधन

प्रेमानंद जी महाराज के मुताबिक, संसार में मन को भरमाने वाले कई साधन हैं. उनका मनोरंजन मन को पसंद आने लग जाता है. इसमें मन की कोई गलती नहीं है.

क्या पसंद नहीं आता?

वैसे तो हम जहां भी अपने मन को लगाना चाहें वहां लगने लगता है, लेकिन जब हम अध्यात्म की ओर मन को लगाते हैं तो ये संसार में रमे हुए मन को पसंद नहीं आता.

क्या है तरीका?

शुरुआत में इधर-उधर भाग रहे मन को ठीक करने की जिम्मेदारी हमारी होती है. फिर मन आपके हिसाब से राजी होने लगता है. इसलिए अच्छे विचारों और कामों का अभ्यास करते रहें.

अच्छे काम में लगाएं

प्रेमानंद जी महाराज कहते हैं कि मन को अच्छे कामों और विचारों में लगाते रहें. नहीं तो वह अपनी आदत के मुताबिक भटकता और गंदे, उल्टे और बुरे विचारों की ओर जाता रहेगा.

क्या करें?

महाराज कहते हैं कि आप मन की मानेंगे तो वह आपको अपने हिसाब से चलाने लगेगा. अच्छे विचारों का सपोर्ट करने और बुरे विचारों के वक्त उसके जलन को सहने से मन धीरे-धीरे ठीक होने लगता है.

जप का सहारा

प्रेमानंद जी महाराज कहते हैं कि मन को साफ और अच्छा करने में नाम जप सबसे ज्यादा मददगार है. मन संसार के भोगों में भूलाकर आपको भटकाने लगता है, लेकिन उसे अध्यात्म के जरिए वश में रख सकते हैं.

कौन है साधक?

प्रेमानंद महाराज के मुताबिक, जो मन को साध लेता है वही साधक होता है. इसके लिए नियमित तौर पर सत्संग करने की जरूरत होती है. अपनी साधना के रास्ते पर आगे बढ़ते रहना चाहिए.

डिस्क्लेमर

यहां बताई गई सारी बातें धार्मिक मान्यताओं पर आधारित हैं. इसकी विषय सामग्री और एआई द्वारा काल्पनिक चित्रण का जी यूपीयूके हूबहू समान होने का दावा या पुष्टि नहीं करता.

VIEW ALL

Read Next Story