गलत नीयत से गोद में उठाने और छूने वालों से अपने बच्चों को बचाकर रखें. बच्चे के साथ छेड़खानी करने वाले ज्यादातर करीबी लोग होते हैं
लड़का हो या लड़की किसी के भी घर बच्चे को अकेला ना छोड़ें
बच्चे को माता पिता के अलावा किसी की गोद में न बैठने दें
बच्चे को बताएं कि शरीर के कुछ हिस्सों को केवल माँ और कभी कभी पिता छू सकते हैं और उनकी सफाई कर सकते है
चेहरा, होंठ, कन्धा, पेट, थाई या पैरों के बीच कोई सहला नहीं सकता. ये बात अच्छे ढंग से बच्चों के मन में बिठा लें
बच्चे को किसी को भी होंठो पर चूमने और गले लगने के लिए मना करें
अगर कोई आपके बच्चे को गोद में लिए अक्सर अकेले में चला जाये तो ऐसे इंसान पर नज़र रखें
केवल कंधे पर थपकी देकर शाबाश कहना और हाथ मिलाना अच्छा टच है. इससे ज्यादा कोई भी आपके बच्चे को ना छुए.
अपने बच्चे को बताएं कि किसी के कहने पर अपनी पैंट न खोलें.
कोई भी आपके बच्चे से अपने शरीर को ना सहलवाये ये बात बच्चे को सरल शब्दों में समझा दें.