दिवाली पर सस्ते के चक्कर कहीं खरीद न लो नकली ड्राई फ्रूट्स, ऐसे करें असली-नकली की पहचान

Pradeep Kumar Raghav
Oct 16, 2024

त्योहारों में ड्राईफ्रूट्स की भरमार

त्योहारी सीजन शुरू होते ही मिठाई और गिफ्ट देने के लिए बाजार में खूब ड्राई फ्रूट्स आ रहे हैं.

ड्राई फ्रूट्स बिगाड़ सकते हैं स्वास्थ्य

ड्राई फ्रूट्स खरीदते समय ध्यान रखें कि सेहत बनाने वाले ड्राई फ्रूट्स कहीं आपकी सेहत और स्वास्थ्य ही न बिगाड़ दें.

खूब बिक रहे नकली ड्राई फ्रूट्स

क्योंकि बाजार में असली के साथ नकली ड्राई फ्रूट्स भी खूब बिक रहा है जो देखने में असली जैसा ही लगता है.

नकली ड्राई फ्रूट्स में रंग

दरअसल नकली ड्राई फ्रूट्स के स्वाद में फर्क होता है. इन्हें असली जैसा दिखाने के लिए अलग-अलग रंगों से डाई किया जाता है.

नकली बादाम

अगर बादाम को रगड़ने पर उससे रंग निकल रहा है तो समझिये ऐसे बादाम नकली हैं और हानिकारक हैं.

नकली किशमिश

नकली किशमिश को मसलने पर उससे रंग निकलता है. किशमिश से पानी निकल रहा है या वह गिली है तब भी वह ठीक नहीं होती.

नकली पिस्ता और अंजीर

अगर पिस्ता और अंजीर खाने में कड़वे और कठोर लग रहे हैं तो वह नकली हो सकते हैं. क्योंकि असली पिस्ता और अंजीर मुलायम होते हैं.

नकली अखरोट

असली अखरोट हल्के भूरे या सुनहरे रंग का होता है. जबकि नकली में तेल जैसी गंध आती है और वह गहरे भूरे रंग का होता है.

नकली काजू

असली काजू सफेद या हल्के सफेद रंग के होते हैं, अगर काजू में पीलापन है या फिर महक रहा है तो समझ जाइये वो खराब हो चुका है.

ब्रांड और एक्सपायरी डेट

नकली ड्राई फ्रूट्स से बचने के लिए ब्रांड्स के ड्राई फ्रूट्स ही खरीदें और साथ ही उनकी एक्सपायरी भी जरूर जांच लें.

Disclaimer

लेख में दी गई ये जानकारी सामान्य स्रोतों से इकट्ठा की गई है. इसकी प्रामाणिकता की जिम्मेदारी हमारी नहीं है.एआई के काल्पनिक चित्रण का जी यूपीयूके हूबहू समान होने का दावा या पुष्टि नहीं करता.

VIEW ALL

Read Next Story