डॉ. महेश शर्मा ने शुक्रवार को नामांकन दाखिल किया, जिसमें उन्होंने अपनी चल-अचल संपत्ति का ब्योरा दिया है.
आइए जानते हैं गौतम बुद्ध नगर से बीजेपी उम्मीदवार और मौजूदा सांसद डॉक्टर महेश शर्मा कितनी संपत्ति के मालिक हैं.
डॉ. महेश शर्मा और उनकी पत्नी डॉ. उमा शर्मा के पास करीब 49.87 करोड़ रुपये की चल-अचल संपत्ति हैं.
डॉ. महेश शर्मा के पास चल-अचल संपत्ति करीब 37.87 करोड़ रुपये है, जबकि उनकी पत्नी के नाम करीब 12 करोड़ रुपये की संपत्ति है.
डॉ. महेश के पास बैंकों में कुल मिलाकर करीब 1.05 करोड़ रुपये हैं. वहीं पत्नी के पास 1 करोड़ से ज्यादा की जानकारी दी गई है.
डॉ. महेश के पास 1 लाख 63 रुपये जबकि पत्नी के पास 3 लाख रुपये कैश दर्शाया गया है.
डॉ. महेश शर्मा के नाम 4.64 लाख रुपये के जेवरात हैं. इसमें पांच तोला सोना व 25 तोला चांदी व अन्य शामिल हैं. पत्नी के पास 37.07 लाख रुपये के जेवरात हैं. जिसमें 44 तोला सोना, 100 तोला चांदी व अन्य शामिल हैं.
डॉ. महेश शर्मा के नाम टोयटा फार्च्यूनर गाड़ी कीमत करीब 40 लाख और पत्नी के नाम टोयटा इन्नोवा, मारुति जिप्सी हैं. इनकी कीमत 30.77 लाख रुपये है.
बीजेपी प्रत्याशी डॉ. महेश शर्मा के ऊपर कोई भी आपराधिक केस दर्ज नहीं है.
डॉ. महेश शर्मा ने 1975 में हायर सेकेंडरी, 1978 में दिल्ली यूनिवर्सिटी से विज्ञान में ग्रेजुएशन और 1982 में एमबीबीएस किया.