पेट को साफ रखने के लिए ये योगासन जरूर करें

Rahul Mishra
Jun 12, 2024

त्रिकोणासन

ये योगासन पेट की मांसपेशियों, नसों और पेट के एरिया पर दवाब ड़ालता है साथ ही मेटाबॉलिज्म को बढ़ाने और पाचन क्रिया के बेहतर बनाने में लाभदारी है. इस योगायन के करने से पेट की समस्याओं से छुटकारा मिलता है.

पवनमुक्तासन

इस योगासन को करने से पाचन की समस्याएं दूर हो जाती है.साथ ही मलत्याग को सुचारु बनाने में बहुत काम आता है.

बालासन

इस आसन को करना बेहद आसान है. यह तंत्रिकाओं को शांत करने में मदद करता है. साथ ही पेट की मांसपेशियों को मजबूत बनाता है.

कुंभकासन

ये आसन पेट के लिए बेहद अच्छा होता है. इस आसन से ना सिर्फ पेट साफ होता है बल्कि बाहर निकला हुआ पेट भी अंदर हो जाता है.

नौकासन

पेट को साफ करने के लिए ये योगासन भी किया जाता है.

गौमुखासन

पेट की मांसपेशियों को मजबूत बनाने के लिए गौमुख आसन कर सकते हैं. इससे पेट की मांसपेशियां मजबूत होती है और पाचन तंत्र से जुड़ी समस्याएं दूर होती हैं.

वज्रासन

वज्रासन पाचन को दुरुस्त रखने में बेहद मददगार साबित होता है. ये पैरों और जांघों में रक्त के प्रहार के बाधित कर इसे पेट के क्षेत्र में बढ़ा देता है जिससे मलत्याग में सुधार होता है.

भुजंगासन

पाचन तंत्र की कार्यप्रणाली में सुधार के लिए यह योगासन बहुत प्रभावी है. इसकें करने से कब्ज, अपच जैसी समस्याएं दूर हो जाती है.

अर्ध मत्स्येन्द्रासन

यह आसन अपके सिस्टम को डिटॉक्सीफाई करता है बल्कि मलत्याग को बेहतर बनाने में मदद करता है.

डिस्केमलर

ये योगासन सामान्य स्वास्थ्य परामर्श हैं, अगर आप किसी बीमारी से ग्रसित हैं या योग करने में समस्या पाते हैं तो किसी उचित योगाचार्य के दिशानिर्देश में ही ये करें.

VIEW ALL

Read Next Story