बदलते मौसम में अपने बच्चे का ऐसे रखे ध्यान

Padma Shree Shubham
Dec 14, 2023

ड्राई स्किन

छोटे बच्चों को अक्सर ड्राई स्किन (Dry Skin in Children) संबंधी दिक्कत होती है. लेकिन कुछ बातों का ध्यान रखें तो परेशानी से बचा जा सकता है.

सेंसिटिव स्किन

बदलते मौसम में हीटर का ज्यादा इस्तेमाल करने, कसे हुए कपड़े या फिर पानी की कमी से बच्चे को डिहाइड्रेशन हो सकता है. उनकी स्किन ड्राई होने लगती है.

कई और पपरेशानियां

बच्चे को ड्राई स्किन की वजह से चिड़चिड़ापन या एलर्जी जैसी दिक्कतें होने लगती हैं. बच्चों की स्किन पपड़ीदार होने की वजह से स्किन में खुजली भी हो सकती है.

हाइड्रेटेड कैसे रखें?

बच्चे के शरीर में पानी की कमी न हो, 5 से 8 साल के बच्चे करीब पांच कप, 9 से 12 साल तक के बच्चे 7 व 13 साल से ज्यादा उम्र के बच्चे नौ कप पानी पिएं इसका ध्यान रखें.

तेल से मालिश करें

बच्चों की स्किन से रूखेपन दूर करने के लिए तेल से मालिश कर सकते हैं. थोड़े थोड़े समय पर मालिश करने से रूखापन खत्म होगा और शरीर स्वस्थ रहेगा.

बदलते मौसम में क्या करें?

गर्मी हो या ठंडी, बदल रहे मौसम से बच्चों पर बुरा असर पड़ने का डर होता है. ऐसे में हर मौसम में अलग-अलग तरह से उनका ध्यान रखें.

गुनगुने पानी में नहलाएं

बच्चे को गुनगुने पानी से नहलाएं और गुनगुना पानी पिलाएं. शरीर में इससे पानी का बैलेंस बना रहता है. स्किन में मॉइश्चराइज बनी रहती है और रूखेपन दूर होता है.

पानी में ज्यादा देर न रखें

बच्चे को नहलाने में बहुत समय लगाएं. ज्यादा देर पानी में बच्चे को रखने से उनकी स्किन ड्राई होने लगती है और फिर कई और समस्याएं पैदा होती है.

डिसक्लेमर

यहां दी गई सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. zeeupuk.com इन मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.

VIEW ALL

Read Next Story