क्या आपको पता है कि देश में कुल कितने पेट्रोल पंप हैं और उत्तर प्रदेश में इनकी कितनी संख्या है.आइए जानते हैं.
देश में कुल 81,099 पेट्रोल पंप हैं. खास बात है कि इनमें से 12 प्रतिशत से अधिक उत्तर प्रदेश में हैं.
मंत्री द्वारा साझा किए गए आंकड़ों के अनुसार, 1 जनवरी 2022 तक यूपी में 9,942 पेट्रोल पंप चालू थे. यानी यूपी टॉप पर है.
पहाड़ी राज्य उत्तराखंड में पेट्रोल पंप की कुल संख्या 1 हजार से कम है. यहां 749 पेट्रोल पंप हैं.
दिल्ली में कुल पेट्रोल पंप की संख्या 400 है.
महाराष्ट्र 7,468 पेट्रोल पंपों के साथ दूसरे स्थान पर है.
इसके बाद तमिलनाडु (6651), राजस्थान (5871) और कर्नाटक 5,784 परिचालन के साथ हैं.
गोवा में सिर्फ 126 पेट्रोल पंप हैं जबकि लक्षद्वीप में एक भी पेट्रोल पंप नहीं है.
केंद्र शासित प्रदेशों (यूटी) में, जम्मू और कश्मीर में पेट्रोल पंपों की अधिकतम संख्या 575 है.
यह आंकड़ा 1 जनवरी 2022 तक का है. जब पब्लिक सेक्टर और प्राइवेट सेक्टर की तेल कंपनियों के 81,099 आउटलेट थे. राज्यसभा में मंत्री ने यह डेटा दिया था.