नवरात्रि में भूलकर भी न चढ़ाएं ये चीजें, देवी मां हो जाएंगे क्रोधित

Shailjakant Mishra
Apr 03, 2024

9 अप्रैल शुरू हो रहे नवरात्रि

चैत्र नवरात्रि की शुरुआत 9 अप्रैल से होने जा रही है. माता की कृपा प्राप्त करने के लिए भक्त व्रत रखते हैं जो कि बेहद शुभ फलदायी माने जाते हैं. ऐसे में कुछ चीजों को मां दुर्गा को बिल्कुल नहीं चढ़ाना चाहिए.

ये फूल न चढ़ाएं

पूजा में कनेर, धतूरा, हरऋंगार और मदार जैसे फूल न चढ़ाएं. मां दुर्गा को चंपा और कमल के अलावा किसी अन्य फूल की कली नहीं चढ़ानी चाहिए.

ना चढ़ाएं बासी फूल

मां दुर्गा को हमेशा ताजे, खुशबूदार और लाल रंग के फूल अर्पित करने चाहिए. मां दुर्गा को बासी फूल अर्पित करने से बचना चाहिए.

बेल और दूब

नवरात्रि में पूजा के दौरान देवी मां को दूब, बेल और तगर नहीं चढ़ाना चाहिए.

टूटा नारियल

कलश स्थापना के दौरान कभी भी टूटे हुए नारियल का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए.

लौंग

टूटी हुई लौंग भी अशुभ मानी जाती है. इससे पूजा का फल नहीं मिलता. ऐसे में ध्यान रखें कि मां को फूल वाली लौंग ही चढ़ाएं.

सात्विक भोग

नवरात्रि के दौरान माता रानी को केवल सात्विक चीजों का ही भोग लगाएं. भोग की वस्तुओं को प्याज और लहसुन के संपर्क में ना आने दें.

Disclaimer

यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं. Zeeupuk इस बारे में कोई पुष्टि नहीं करता है.

VIEW ALL

Read Next Story