उत्तर प्रदेश का हर जिला किसी न किसी वजह से खास पहचान रखता है.
इनमें से कई ऐसे जिले हैं, जिनके खासियत के बारे में ज्यातर लोगों को नहीं मालूम होता है.
आपने हीरे के लिए मशहूर गुजरात के सूरत शहर के बारे में खूब सुना होगा.
लेकिन क्या आप जानते हैं, यूपी में एक ऐसा भी शहर है, जो हीरे के लिए जाना जाता है.
उत्तर प्रदेश का बांदा ऐसा जिला है, जिसकी पहचान हीरे के शहर पर होती है.
बांदा जिला बुंदेलखंड का हिस्सा है. जिसकी पहचान डायमंड सिटी के रूप में होती है.
बांदा जिले में गहरी खानों से हीरों को निकाला जाता है. यहां हीरा पत्थर के रूप में मिलता है.
हीरे की मदद से इनको काटा जाता है. साथ ही हीरे के जरिए ही इनकी पॉलिश भी की जाती है.
हीरों की खान के चलते बांदा जिले को सिटी ऑफ डायमंड कहा जाता है.
ये जानकारी सामान्य स्रोतों से इकट्ठा की गई है. इसकी प्रामाणिकता की जिम्मेदारी हमारी नहीं है.एआई के काल्पनिक चित्रण का जी यूपीयूके हूबहू समान होने का दावा या पुष्टि नहीं करता.