यूपी के इस जिले में भर-भर के निकलते हैं हीरे, कहलाता है सिटी ऑफ डायमंड

Shailjakant Mishra
Sep 18, 2024

यूपी का जिला

उत्तर प्रदेश का हर जिला किसी न किसी वजह से खास पहचान रखता है.

ज्यादातर नहीं जानते खासियत

इनमें से कई ऐसे जिले हैं, जिनके खासियत के बारे में ज्यातर लोगों को नहीं मालूम होता है.

हीरे के लिए मशहूर शहर

आपने हीरे के लिए मशहूर गुजरात के सूरत शहर के बारे में खूब सुना होगा.

यूपी में हीरे का शहर

लेकिन क्या आप जानते हैं, यूपी में एक ऐसा भी शहर है, जो हीरे के लिए जाना जाता है.

क्या है नाम

उत्तर प्रदेश का बांदा ऐसा जिला है, जिसकी पहचान हीरे के शहर पर होती है.

यूपी डायमंड सिटी

बांदा जिला बुंदेलखंड का हिस्सा है. जिसकी पहचान डायमंड सिटी के रूप में होती है.

पत्थर में मिलता

बांदा जिले में गहरी खानों से हीरों को निकाला जाता है. यहां हीरा पत्थर के रूप में मिलता है.

हीरे से काटना

हीरे की मदद से इनको काटा जाता है. साथ ही हीरे के जरिए ही इनकी पॉलिश भी की जाती है.

सिटी ऑफ डायमंड

हीरों की खान के चलते बांदा जिले को सिटी ऑफ डायमंड कहा जाता है.

डिस्क्लेमर

ये जानकारी सामान्य स्रोतों से इकट्ठा की गई है. इसकी प्रामाणिकता की जिम्मेदारी हमारी नहीं है.एआई के काल्पनिक चित्रण का जी यूपीयूके हूबहू समान होने का दावा या पुष्टि नहीं करता.

VIEW ALL

Read Next Story