नोएडा से 30 मिनट में फुर्र से पहुंचेंगे फरीदाबाद

Preeti Chauhan
Nov 15, 2024

सफर होगा आसान

हर दिन काफी संख्या में लोग दिल्ली से मथुरा रोड और बदरपुर बॉर्डर होते हुए पलवल, फरीदाबाद, सोहना और पलवल जाते हैं.

नहीं फंसेंगे जाम मे

दिल्ली, नोएडा या गाजियाबाद से फरीदाबाद और पलवल जाने वालों को अब लंबे जाम में नहीं फंसना होगा. मान लीजिए कि आपका कम से कम आधा घंटा बचेगा.

मथुरा रोड पर बहुत सा जाम

मथुरा रोड पर बहुत सा जाम मिलता है. यहां पर जाम में फंसने से लोगों का दो-दो घंटे का समय बर्बाद हो जाता है. जबकि बार्डर से इसकी दूरी मात्र 30 मिनट की है. आइए जान

राहत की खबर

इस रास्ते से जाने वाले लोगों के लिए राहत भरी खबर है अब उनको लंभे जाम में नहीं फंसना होगा.

छह लेन वाला राजमार्ग खुला

आगरा नहर पर पुल और छह लेन वाला राजमार्ग आवागमन को आसान बनाने के लिए खोल दिया गया है. इससे इस रूट पर यात्रा करने वाले लोगों को काफी राहत मिलेगी.

यहां से जा सकते हैं वाहन

वाहन चालक अब मथुरा रोड की जगह अपोलो अस्पताल के बाद जसोला होते हुए मीठापुर आराम से पहुंच सकते हैं.

छह लेन का हाईवे

यहां से इस छह लेन का हाईवे से बिना रुके सीधे सोहना दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे आ-जा पाएंगे. यानी फरीदाबाद जाने वाले वाहन चालकों को एक और विकल्प मिल गया.

कितनी है इसको बनाने की लागत

भारत माला प्रोजेक्ट के तहत दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे को जोड़ने के लिए 5,500 करोड़ रुपये की लागत से 24 किलोमीटर लंबा हाईवे बनाया जा रहा है जो फरीदाबाद सेक्टर 65 से होते हुए, यह राजमार्ग डीएनडी से सोहना में दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे तक जाता है.

साहूपुरा से सोहना तक

हालांकि हाईवे का अभी पूरा हिस्सा नहीं खोला गया है, लेकिन फरीदाबाद के सेक्टर-65 साहूपुरा से सोहना तक 26 किलोमीटर का हिस्सा पहले से ही चालू है.

किनको मिलेगा फायदा

दिल्ली-आगरा राजमार्ग के खुलने से यातायात की भीड़ कम होने और बेहतर कनेक्टिविटी हो जाएगी.

सफर होगा आसान

दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद, मेरठ, हरिद्वार, हापुड़, बिजनौर और राजस्थान के अलवर, भरतपुर, दौसा और जयपुर जैसे शहरों की ओर जाने वाले यात्रियों को यह यात्रा करना आसान हो जाएगा.

डिस्क्लेमर

लेख में दी गई ये जानकारी सामान्य स्रोतों से इकट्ठा की गई है. इसकी प्रामाणिकता की पुष्टि स्वयं करें. एआई के काल्पनिक चित्रण का जी यूपीयूके हूबहू समान होने का दावा या पुष्टि नहीं करता.

VIEW ALL

Read Next Story