बाल दिवस पर बच्चों को यहां घुमाएं, मनोरंजन के साथ मिलेगी जिंदगी भर की सीख

Rahul Mishra
Nov 13, 2024

बाल दिवस

हर साल भारत के पहले पीएम जवाहरलाल नेहरू के जन्मदिन पर देश में बाल दिवस मनाया जाता है.

पिकनिक

इस दिन आप सब अपने बच्चों और परिवार वालों को साथ लेकर एक मजेदार फैमिली पिकनिक पर जा सकते हैं.

नोएडा

फैमिली पिकनिक के लिए आपको कहीं दूर भी नहीं जाना होगा. नोएडा के रहने वाले लोगों के घरों के बेहद नजदीक हैं शानदार जगहें.

वर्ल्ड्स ऑफ वंडर

नोएडा में 10 एकड़ में फैला ये वाटर पार्क बेहद मजेदार और रोमांचक है. यहां राइड्स के मजे के साथ आप बड़े एरिया में घूम भी सकते हैं.

स्नो वर्ल्ड

बच्चों के लिए नोएडा में सबसे बेहतरीन जगह है स्नो वर्ल्ड. यहां पर बर्फ के मजे के साथ-साथ अलग-अलग तरह के फूड पॉइंट भी मौजूद हैं.

किडजानिया

बाल दिवस पर बच्चों के साथ मस्ती करने के लिए किडजानिया सबसे बेस्ट जगह है. यहां पर 100 से भी ज्यादा फिजिकल एक्टिविटी वाले गेम्स मौजूद हैं.

DLF Mall Of India

नोएडा में DLF Mall Of India के अंदर मशहूर म्यूजियम मैडम तुसाद (Madame Tassauds) बन गा है. इस म्यूजियम में आपको करीब 50 हस्तियों के स्टैच्यू देखने को मिलेंगे.

ग्रांड वेनिस मॉल

बाल दिवस पर बच्चों को गंडोला राइड कराने के लिए आप उन्हें ग्रांड वेनिस मॉल लेकर जा सकते हैं. इसपर बिठाकर आप बच्चों को वाटर राइड करा सकते हैं.

अंबेडकर पार्क

नोएडा में 82.5 एकड़ में फैला हुआ यह शानदार पार्क बच्चों को घुमाने के लिए बेहतरीन जगह है. यह पार्क राष्ट्रीय दलित प्रेरणा स्थल के रूप में भी जाना जाता है.

VIEW ALL

Read Next Story