उत्तर प्रदेश के बिजनौर के तेजपाल सिंह रहने वाले हैं. इन्होने एक दिन छुट्टी लेने का रिकॉर्ड बनाया है.
तेजपाल सिंह ने 1995 से 2021 तक केवल एक छुट्टी ली. इन 26 साल में इकलौती छुट्टी 18 जून को ली थी.
तेजपाल सिंह ने 26 साल में इकलौती छुट्टी क्यों ली होगी तो मैं आपको बताती हूं...
आपको बता दें कि इकलौती छुट्टी तेजपाल सिंह ने अपने छोटे भाई प्रदीप कुमार के शादी के लिए ली.
तेजपाल सिंह छुट्टी ना लेने का रिकॉर्ड बनाया है. इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में यह रिकॉर्ड दर्ज किया गया है.
26 दिसंबर 1995 को तेजपाल सिंह ने यूपी के द्वारिकेश शुगर इंडस्ट्रीज लिमिटेड में नौकरी जॉइन की थी.
कंपनी की साप्ताहिक छुट्टियों और त्यौहारी छुट्टियों को मिला दें तो साल में लगभग 45 छुट्टियां मिलती हैं.
तेजपाल रविवार और त्योहार पर भी ऑफिस जाते हैं. इसके लिए ऑफिस की तरफ से इन्हे प्रमाणपत्र भी दिया गया है.
तेजपाल हमेशा ऑफिस में समय से पहुंचते हैं और समय से वापस आते है. साथ ही कभी स्वेच्छा से छुट्टी नही ली है.
तेजपाल सिंह अपने पिता से छुट्टी नहीं लेने की सीख ली. उनके पिता उन्हें अनावश्यक छुट्टी न लेने की सीख देते थे.