रामनगरी अयोध्‍या को रिंग रोड की सौगात, पूर्वांचल के 12 जिलों तक फर्राटेदार होगा सफर

Amitesh Pandey
Aug 04, 2024

Ayodhya Ring Road

पीएम मोदी ने बीते दिनों यूपी को तीन हाईस्‍पीड रोड कॉरिडोर की सौगात दे दी. इसमें चार लेन अयोध्‍या रिंग भी शामिल है. तो आइये जानते हैं अयोध्‍या रिंग रोड की खासियत?.

रिंग रोड की सौगात

राम नगरी अयोध्या को चोर लेन रिंग रोड की सौगात मिली है.

कितना खर्च आएगा

68 किलोमीटर लंबे इस रिंग रोड को बनाने में 3,935 करोड़ रुपये खर्च आएगा.

नेशनल हाईवे पर लोड़ कम होगा

यह रिंग रोड शहर से गुजरने वाले नेशनल हाईवे के भीड़ को कम करेगा.

रामलला के दर्शन कर सकेंगे

इसके बनने से रामलला के दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को आवाजाही में आसानी होगी.

लखनऊ वालों को भी लाभ

यह रिंग रोड लखनऊ हवाई अड्डे, अयोध्या हवाई अड्डे से आने वाले लोगों को बेहतर कनेक्टिविटी प्रदान करेगा.

विदेशी पर्यटकों को फायदा

साथ ही यह रिंग रोड शहर के प्रमुख रेलवे स्टेशनों से आने वाले अंतरराष्ट्रीय पर्यटकों को भी बेहतर कनेक्टिविटी देगा.

तेजी से विकास होगा

इस रिंग रोड के चलते अयोध्या का विकास और अधिक तेजी से हो सकेगा.

पर्यटन को बढ़ावा

यह शहर न केवल धार्मिक दृष्टि से बल्कि पर्यटन के दृष्टिकोण से भी महत्वपूर्ण बन जाएगा.

शहर से भीड़ कम होगी

रिंग रोड लंबी दूरी के यातायात को शहर के बाहर डायवर्ट करके अयोध्या में भीड़भाड़ कम करेगा.

बस्‍ती के 13 गांव

यह रिंग रोड बस्ती सीमा में 13 गांवों से होकर गुजरेगा. निर्माण की जिम्मेदारी एनएचएआई को मिली है.

जमीन अधिग्रहण

रिंग रोड के लिए बस्ती, अयोध्या व गोंडा में जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है.

जमीन खरीद शुरू

बस्ती में इस सड़क के लिए कुल 618 किसानों से 41 हेक्टेयर जमीन 30 करोड़ की लागत से क्रय की जानी है.

जमीन की रजिस्‍ट्री

प्रशासन की पहल पर 484 किसानों से 25 करोड़ रुपये मूल्य की जमीन का रजिस्ट्री कराया जा चुका है.

VIEW ALL

Read Next Story