ये है अमिताभ बच्चन का फेवरेट हिल स्टेशन, छात्र जीवन से रहा है लगाव

Subodh Anand Gargya
Oct 11, 2024

उत्तराखंड से अमिताभ का रिश्ता

महानायक अमिताभ बच्चन का आज जन्मदिन है. देश और दुनिया के तमाम फैंस उन्हें इस मौके पर शुभकामनाएं दे रहे हैं. क्या आपको पता है कि एंग्री यंग मैन का उत्तराखंड से संबंध रहा है. अमिताभ बच्चन ने उत्तराखंड के नैनीताल में स्थित शेरवुड कॉलेज से अपनी पढ़ाई की है.

नैनीताल से पढ़े हैं अमिताभ

पढ़ाई के दिनों से ही अमिताभ का नैनीताल से लगाव हो गया था. खासकर रामगढ़ से. अमिताभ ने खुद रामगढ़ से अपने लगाव का जिक्र किया है.

हिल स्टेशन रामगढ़

रामगढ़ नैनीताल जिले में बसा एक छोटा सा हिल स्टेशन है. यहां काफी संख्या में सैलानी आते हैं.

हिमालय की बर्फ से ढकी चोटियां

मुक्तेशवर जाते समय रास्ते में रामगढ़ पड़ता है.यहां बहुत से बाग हैं. यहां से हिमालय की बर्फ से ढकी चोटियां नजर आती हैं.

अंग्रेजी सेना की छावनी थी रामगढ़

यह जगह एक वक्त में कभी अंग्रेजी सेना की छावनी हुआ करती थी. गुरुदेव रवीन्द्रनाथ टैगोर और सामाजिक कार्यकर्ता नारायण स्वामी ने यहां अपने आश्रम बनाए हैं.

लेखक कवियों को प्यारा है रामगढ़

रामगढ़ में कवि रामधारी सिंह 'दिनकर' और लेखक सच्चिदानंद हीरानंद वात्स्यायन अज्ञेय भी रहते थे.

रामगढ़ में मल्ला और तल्ला

रामगढ़ मल्ला और तल्ला में बंटा है. मल्ला यानी ऊंची जगह और तल्ला यानी नीची जगह. यहां की ऊंचाई 1,400 से 1,900 मी है.

फलों का कटोरा है रामगढ़

रामगढ़ कुमाऊं में फल के कटोरे के रूप में मशहूर है. यहां आड़ू, खुबानी, नाशपाती, और सेब के बाग हैं.

कहां घूम सकते हैं

आप रामगढ़ में शिव मंदिर, टैगोर टॉप, मधुबन, श्रीअरविंद आश्रम, हरतोला घूम सकते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story