महानायक अमिताभ बच्चन का आज जन्मदिन है. देश और दुनिया के तमाम फैंस उन्हें इस मौके पर शुभकामनाएं दे रहे हैं. क्या आपको पता है कि एंग्री यंग मैन का उत्तराखंड से संबंध रहा है. अमिताभ बच्चन ने उत्तराखंड के नैनीताल में स्थित शेरवुड कॉलेज से अपनी पढ़ाई की है.
पढ़ाई के दिनों से ही अमिताभ का नैनीताल से लगाव हो गया था. खासकर रामगढ़ से. अमिताभ ने खुद रामगढ़ से अपने लगाव का जिक्र किया है.
रामगढ़ नैनीताल जिले में बसा एक छोटा सा हिल स्टेशन है. यहां काफी संख्या में सैलानी आते हैं.
मुक्तेशवर जाते समय रास्ते में रामगढ़ पड़ता है.यहां बहुत से बाग हैं. यहां से हिमालय की बर्फ से ढकी चोटियां नजर आती हैं.
यह जगह एक वक्त में कभी अंग्रेजी सेना की छावनी हुआ करती थी. गुरुदेव रवीन्द्रनाथ टैगोर और सामाजिक कार्यकर्ता नारायण स्वामी ने यहां अपने आश्रम बनाए हैं.
रामगढ़ में कवि रामधारी सिंह 'दिनकर' और लेखक सच्चिदानंद हीरानंद वात्स्यायन अज्ञेय भी रहते थे.
रामगढ़ मल्ला और तल्ला में बंटा है. मल्ला यानी ऊंची जगह और तल्ला यानी नीची जगह. यहां की ऊंचाई 1,400 से 1,900 मी है.
रामगढ़ कुमाऊं में फल के कटोरे के रूप में मशहूर है. यहां आड़ू, खुबानी, नाशपाती, और सेब के बाग हैं.
आप रामगढ़ में शिव मंदिर, टैगोर टॉप, मधुबन, श्रीअरविंद आश्रम, हरतोला घूम सकते हैं.