यशपाल आर्य की कांग्रेस वापसी पर BJP ने कहा- पत्तों के टूटने से वटवृक्ष पर कोई असर नहीं पड़ता
Advertisement

यशपाल आर्य की कांग्रेस वापसी पर BJP ने कहा- पत्तों के टूटने से वटवृक्ष पर कोई असर नहीं पड़ता

अब भाजपा के बयान पर कांग्रेस पार्टी ने चुटकी ली है. कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता मथुरा दत्त जोशी का कहना है कि पेड़ कब सूखेगा, यह भाजपा को पता भी नहीं चलेगा. उनका कहना है कि जल्द ही और पत्ते टूटेंगे और पत्तों के साथ में टहानियां भी टूटेंगी...

यशपाल आर्य की कांग्रेस वापसी पर BJP ने कहा- पत्तों के टूटने से वटवृक्ष पर कोई असर नहीं पड़ता

देहरादून: 2022 के विधानसभा चुनाव की प्रदेश में बिसात बिछ रही है. भाजपा ने दावा किया है कि अभी और विकेट गिरने वाले हैं. यशपाल आर्य के कांग्रेस में जाने को लेकर भाजपा का कहना है कि बीजेपी एक वटवृक्ष की तरह है. पत्तों के टूटने से पेड़ की सेहत पर कोई असर नहीं होता...

अखिलेश यादव 'रामनवमी' और 'महानवमी' में हुए कंफ्यूज, BJP ने कहा- अपनी 'टोपी' जनता को मत पहनाइए

अभी कांग्रेस के भी विकेट गिरेंगे- भाजपा
दरअसल, हाल ही में कांग्रेस पार्टी में शामिल हुए कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य को लेकर भाजपा का कहना है कि वह एक पत्ते की तरह थे और पार्टी एक वटवृक्ष है. पत्ते टूट जाने से पेड़ पर क्या असर होगा? भाजपा प्रदेश प्रवक्ता नवीन ठाकुर का कहना है कि जल्द ही और विकेट गिरेंगे. उन्होंने यह कहा कि अभी कांग्रेस को यह देखना चाहिए कि आने वाले दिनों में उसके दो बड़े दिग्गज भाजपा का दामन थामेंगे. वहीं, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत जिस तरह से कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य को लेकर सवाल उठा रहे हैं कि उन्हें प्रायश्चित करना चाहिए और प्रदेशवासियों से माफी मांगनी चाहिए. ऐसे में भाजपा का कहना है कि कांग्रेस पार्टी में सिर फुटौव्वल रही है. एक तरफ नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह अपनी चला रहे हैं, तो दूसरी तरफ पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत अपनी चला रहे हैं.

वटवृक्ष जल्दी सूखेगा- कांग्रेस
अब भाजपा के बयान पर कांग्रेस पार्टी ने चुटकी ली है. कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता मथुरा दत्त जोशी का कहना है कि पेड़ कब सूखेगा, यह भाजपा को पता भी नहीं चलेगा. उनका कहना है कि जल्द ही और पत्ते टूटेंगे और पत्तों के साथ में टहानियां भी टूटेंगी. जोशी कहते हैं कि कांग्रेस पार्टी में भाजपा के और कई दिग्गज शामिल होंगे. 

अयोध्या फायरिंग में आरोपियों की हुई गिरफ्तारी, गोली लगने से 1 युवक की हुई थी मौत

कांग्रेस पार्टी में मचा है घमासान
फिलहाल यशपाल आर्य के कांग्रेस पार्टी में शामिल होने को लेकर पार्टी में भी घमासान मचा है. वहीं, भाजपा अब कांग्रेस पार्टी के दो दिग्गज के भाजपा का दामन थामने का दावा कर रही है. यही दावा कांग्रेस पार्टी का भी है. लेकिन, देखना होगा कि कौन नेता किस पार्टी का दामन थामता है और क्या चुनावी सौदेबाजी होती है...

WATCH LIVE TV

Trending news