यशपाल आर्य की कांग्रेस वापसी पर भाजपा ने कहा 'पिक्चर अभी बाकी है', किसकी ओर है इशारा?
Advertisement

यशपाल आर्य की कांग्रेस वापसी पर भाजपा ने कहा 'पिक्चर अभी बाकी है', किसकी ओर है इशारा?

'पिक्चर अभी बाकी है मेरे दोस्त...' इस डायलॉग को हम फिल्मों में कई बार देख और सुन चुके हैं लेकिन, आजकल इस डायलॉग को भाजपा के नेता पूरे जोश से बोल रहे हैं. सियासी तौर पर इसके कई मायने निकाले जा रहे हैं...

यशपाल आर्य की कांग्रेस वापसी पर भाजपा ने कहा 'पिक्चर अभी बाकी है', किसकी ओर है इशारा?

देहरादून: सियासी लिहाज से बेहद छोटे राज्य उत्तराखंड में राजनीतिक स्थिरता कभी नहीं रही. नेताओं के दल बदल का क्रम भी यहां कोई नई बात नहीं है. यशपाल आर्य और संजीव आर्य की कांग्रेस में वापसी के बाद कुछ और चेहरे इधर-उधर हो जाएं, तो कोई हैरानी की बात नहीं होगी. इसी को लेकर भाजपा भी बड़े उलटफेर की तैयारी कर रही है. चर्चाओं की मानें तो कांग्रेस के कुछ नाराज नेता इन दिनों भाजपा के सम्पर्क में भी हैं. बीजेपी इन्हें लेकर इस कदर कॉन्फिडेंट है कि पार्टी खुलकर कह रही 'पिक्चर अभी बाकी है...'

UP चुनाव में BJP का साथ देने को तैयार हैं, बस माननी होंगी कुछ शर्तें: ओम प्रकाश राजभर

सरिता आर्य हैं कांग्रेस से नाराज
'पिक्चर अभी बाकी है मेरे दोस्त...' इस डायलॉग को हम फिल्मों में कई बार देख और सुन चुके हैं लेकिन, आजकल इस डायलॉग को भाजपा के नेता पूरे जोश से बोल रहे हैं. सियासी तौर पर इसके कई मायने निकाले जा रहे हैं. राजनीतिक सूत्रों की मानें तो भाजपा की निगाह यशपाल और संजीव के जाने के बाद उनके गढ़ पर लगी हुई है. नैनीताल से पूर्व विधायक कांग्रेस की महिला प्रदेश अध्यक्ष सरिता आर्य आजकर अपनी पार्टी से खासी नाराज नजर आ रही हैं. बीते दिन ही उन्होंने अपनी बात रखी थी कि अगर संजीव नैनीताल से चुनाव लडे़ंगे तो फिर उनका क्या होगा? ऐसे में सरिता आर्य अपनी कुर्सी को लेकर टेंशन में आ गई हैं और कांग्रेस से नाराज चल रही हैं.

हरिद्वार: भैरव प्रकाश और सूर्य प्रकाश नाम के दो भालों की देवता के रूप में होती है पूजा, जानें क्यों

"पिक्चर कांग्रेस के लिए नहीं, भाजपा के लिए बाकी है"
इस चुनावी साल में घर बदलने या फिर साथ छोड़ने या पकड़ने की रवायत सी चल रही है. गरिमा दसौंनी, प्रदेश प्रवक्ता, कांग्रेस का कहना है कि पिक्चर अभी भाजपा के लिए बाकी है. यशपाल संजीव की वापसी तो बस शुरुआत है. आने वाले दिनों में अभी कई चेहरे कांग्रेसी रंग में रंगने वाले हैं भाजपा बस देखती रहे.

WATCH LIVE TV

Trending news